Friday , November 22 2024

खेल

निखत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, इन दिग्गजों ने दी बधाई

क्रिकेटर मोहम्मद जमील की बेटी निखत जरीन ने तुर्कि के इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।इससे पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा के साथ हुआ था।

पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन जरीन मुकाबले के बीच संयमित बनी रहीं और अपनी प्रतद्वंद्वी पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा जिससे वह 52 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई थी।

निकहत जरीन जीत की बधाई देते हुए इन दिग्गजों ने KOO पर पोस्ट साझा कर कहा है- ओम बिरला कहते है:- महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए #NikhatZareen और #ManishaMoun और #ParveenHuoda को कांस्य पदक के लिए हार्दिक बधाई । आप सभी यूथ आइकॉन हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।

निखत को 14 साल की उम्र में, उन्हें वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियन का ताज पहनाया । पांच साल बाद दर्द और निराशा दूर की यादें हैं क्योंकि निकहत थाईलैंड के जितपोंग जुतामास पर सर्वसम्मति से जीत के साथ फ्लाईवेट (52 किग्रा) विश्व चैंपियन बन गया। जमील ने गर्व से पीछे मुड़कर देखा।

बुरे फार्म से गुजर रहे विराट कोहली ने कही बड़ी बात-“एशिया कप और टी20 विश्व कप जीतने की जताई इच्छा”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनं बुरे फार्म से गुजर रहे हैं।विराट ने इस दौरान कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह पर भी बात की।

कोहली पूरे सीजन में रन बनाने का जूझते रहे और लेकिन उनको उम्मीद है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे।विराट 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। गुरुवार की शाम उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। इस सीजन यह उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक था।

आईपीएल 2022 में कोहली ने 20 के करीब औसत और 118 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आगे उन्होंने कहा, “मुझे संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना होगा, थोड़ा आराम करने की जरूरत है। थोड़ी की कायाकल्प की जरूरत है और एक बार जब मैं उस मानसिक स्थिति में आ गया उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा, फिर बहुत मजा आएगा। मेरा इरादा है कि भारतीय टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने में मदद करूं। इस चीज को करने के लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।”

IPL 2022 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, बेंगलुरु की टीम ने जीत के साथ हासिल किया चौथा स्थान

IPL 2022 का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इसी रोमांच के साथ सभी टीमों के बीच कॉम्पिटिशन भी तेज हो चुका है।गुजरात की टीम इस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है.

ईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पहले स्थान पर मौजूद है गुजरात की टीम. इस टीम के 20 पॉइंट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर के एल राहुल की लखनऊ है. इस टीम के 18 अंक है.

कल की हार के बाद मुंबई के दसवें नबंर पर ही रहने का डर है. पंजाब सातवें. चेन्नई नौंवें मुंबई इंडियंस की टीम दसवें स्थान पर मौजूद है.तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. इस टीम के 16 पॉइंट हैं.

दिल्ली कैपिटल्स अब 14 अंको के साथ पांचवें तो केकेआर, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 अंको के साथ छठे, सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार है।

चौथे नंबर पर मौजूद है बेंगलुरु की टीम, इसके 14 पॉइंट्स हैं. ये तो बात हो गई टॉप-4 की. इसके बाद पांचवें छठे नंबर पर मौजूद है दिल्ली कोलकाता. दिल्ली के 14 कोलकाता के 12 पॉइंट्स है.

 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखरी मैच खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, प्लेऑफ की तैयारी पर रहेगी नजर

शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस का आईपीएल के 67वें लीग मैच में सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा.प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. दूसरी ओर आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.

उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए । उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का बड़ा मंच उपलब्ध रहेगा।

दूसरी ओर गुजरात के लिये यह स्वप्निल पदार्पण सत्र रहा है। वह इस मैच में हार भी जाती है तब भी शीर्ष पर कायम रहेगी।आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है.

गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन नेट रनरेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी.

 

BAN vs SL: एंजलो मैथ्यूज के 199 रनों के दम पर 397 रनों पर सिमटी श्रीलंका की टीम, देखें लाइव अपडेट

चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम  ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इस मैच में श्रीलंका की टीम पहली पारी में एंजलो मैथ्यूज के 199 रनों के दम पर 397 रनों पर सिमट गई थी।

मुशफिकुर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पांच हजार रन बनाने वाले पहले बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज बन गए हैं.लिटन दास के साथ मिलकर मुशफिकुर ने 201 रनों की अहम साझेदारी बनाई.

बांग्लादेश की पारी के 171वें ओवर के दौरान कसुन रजिथा की पहली गेंद शोरफुल इस्लाम के हाथ पर जाकर लगी। यह गेंद उन्हें इतनी तेज लगी की वह मैदान पर कराहने लगे। इसके बाद बांग्लादेश के फिजियो मैदान पर आए और शोरफुल इस्लाम के दर्द को कम करने की कोशिश की।

जब सुबह खेल शुरू हुआ तो मुशफिकुर 5,000 रन की उपलब्धि से 15 रन पीछे थे और उन्होंने अपने 81वें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडों पर फाइन लेग ऑफ पर दो रन लेकर इसे पूरा किया.

डेफ ओलिंपिक में गोरखपुर का मान बढाने वाली गोल्डन गर्ल आदित्या से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

ब्राजील डेफ ओलिंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा के टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगी।दो और बेटियों रिया त्रिपाठी और समीक्षा सिंह का चयन वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

प्रधानमंत्री 21 मई को डेफलंपिक दल के सभी सदस्यों की मेजबानी अपने आवास पर करेंगे। इसके लिए सभी लोग 20 मई को ही नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।आदित्या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 मई को ही दिल्ली पहुंच जाएंगी।

आदित्या के पिता और कोच दिग्विजयनाथ यादव ने बताया कि फोन पर सूचना मिलने के बाद से पूरा परिवार उत्साहित है। दिल्ली पहुंचने के बादसाई के अधिकारियों के दिशा निर्देश में अशोका होटल में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मई को ही डेफ ओलिंपिक में आठ स्वर्ण समेत 16 पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए भारतीय दल को मेजबानी के लिए आमंत्रित किया था।

CAB अधिकारी के कमेंट से नाराज Wriddhiman Saha ने बनाया बंगाल क्रिकेट को छोड़ने का प्लान

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की दो दिन पहले ही बंगाल की रणजी टीम में वापसी हुई थी।बंगाल को 6 जून को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है।

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अब कभी बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे। क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने उनके कमिटमेंट पर सवाल खड़े किए थे। वह इस बात से दुखी हैं.

37 साल के साहा CAB अधिकारी के कमेंट से नाराज चल रहे हैं। सूत्रों ने साथ ही यह भी बताया कि साहा ने कहा है कि नॉक आउट मैच के लिए टीम का ऐलान करने से पहले उनसे संपर्क नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि साहा ने CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया से बात की है और बंगाल क्रिकेट टीम छोड़ने के लिए उनसे NOC मांगी है।संयोग से यह उस समय था जब साहा ने एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ whatsapp को सार्वजनिक करते हुए पूरे भारतीय क्रिकेट जगत को हिला दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कहा था।

सहवाग ने लगाया शोएब अख्तर पर बड़ा आरोप कहा-“अख्तर गेंदबाजी के दौरान ‘चकिंग’ करते थे”

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज  ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर  को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि अख्तर गेंदबाजी के दौरान ‘चकिंग’ करते थे। 2000 के दशक में मैदान पर सहवाग और अख्तर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी।अख्तर के सामने यह अनुमान लगाना मुश्किल होता था कि उनकी हाथ और गेंद कहां से आएगी।

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 के नए एपिसोड में संजय मांजरेकर को एक इंटरव्यू दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘शोएब अख्तर को पता था कि उनकी कोहनी मुड़ती है और वह चक्का गेंद फेंकते हैं.

नहीं तो ICC ने उन्हें बैन ही क्यों किया होता.’कई मैचों सहवाग अख्तर पर हावी रहे तो कभी अख्तर ने सहवाग को अपनी स्पीड का काफी परेशान किया था।शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 25.7 की औसत से 178 विकेट अपने नाम किए थे.

टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के साथ नजर आएँगे एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड, ये होगी संभावित टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्रॉड को भी जगह मिली है

बड़ी खबर ये है कि जॉस बटलर की इंग्लिश टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज एशेज सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ था.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ना पड़ा और फिर एशेज सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। जो रूट ने कप्तानी छोड़ दी, लेकिन वह खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, जैक क्रॉले, ओली पोप, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेक्स लीस, जॉनी बेयरेस्टो, जेम्स एंडरसन, जो रूट, बेन फोक्स, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन।

RCB के हॉल ऑफ फेम में कोहली को इस बार नहीं मिली जगह, इन दो खिलाडियों ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो क्रिकेटर बन गए हैं. डिविलियर्स और गेल ने अपने-अपने कार्यकाल के दौरान  पूरे इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाज़ी से खूब मनोरंजन किया ।

आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां डिविलियर्स और क्रिस गेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरसीबी टीम के साथ बातचीत की. वीडियो की शुरुआत आरसीबी के खिलाड़ियों द्वारा दोनों लीजेंड खिलाड़ियों के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ होती है.

डिविलियर्स और गेल इस सम्मेलन में वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े। एबी डीविलियर्स ने स्वीकार करते हुए कहा कि आरसीबी हॉल ऑफ फेम में उनके शामिल होने की संभावना ने उन्हें भावुक कर दिया है।

उन्होंने कहा, “वहाँ बैठे लड़कों के लिए क्या ही अद्भुत विशेषाधिकार है। सच कहूं तो काफी भावुक हूं। जैसा कि आप जानते हैं, मैं क्रिकेट से थोड़ा बाहर हो गया हूं।  मुझे विश्वास है कि यह सीजन विशेष होने वाला है।”