Friday , November 22 2024

खेल

जब दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर कुलदीप यादव का हुआ ये हाल, मैदान पर किया ये देखिए Video

आईपीएल 2022 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से मात दी.मिशेल मार्श की 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 159/7 अर्जित करने में मदद की. इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है वहीं इस हार के बाद पंजाब किंग्स की राह बेहद मुश्किल हो गई है।

कुलदीप यादव के भड़कने की वजह दरअसल कुछ और भी थी. ये खिलाड़ी अपने पहले दो ओवर में दो विकेट ले चुका था और दिल्ली का स्कोर महज 159 रन था. ऐसे में कुलदीप लगातार विरोधी टीम पर दबाव बना रहे थे. पॉवेल की मिसफील्ड से पंजाब से दबाव कम हो रहा था जो कुलदीप को कतई अच्छा नहीं लगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए थे। मिचेल मार्श ने 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह सीजन में उनका दूसरा और लगातार भी दूसरा पचासा था।कुलदीप ने लियम लिविंगस्टन का विकेट लिया जिन्होंने इस गेंदबाज पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की.
पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ठीकठाक थी लेकिन इसके बाद गुच्छों में टीम के विकेट गिरे।

लखनऊ को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पक्का किया दूसरे स्थान, प्लेऑफ में क्या करेगी कोई बड़ा कमाल

आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम का दबदबा कायम है। राजस्थान ने भी इस बीच 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शीर्ष बल्लेबाज जोस बटलर को मात्र 11 के स्कोर पर  गंवाया। बटलर दो रन ही बना सके। अंक तालिका की स्थिति 13 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।

इस टीम का पहला क्वालीफायर खेलना तय हो चुका है। वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के पास 16 अंक हैं। 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।

यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों पर 41, कप्तान संजू सैमसन ने 24 गेंदों पर 32, देवदत्त पडिकल ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 39, रियान पराग ने 16 गेंदों पर 19 और जिमी नीशम ने 12 गेंदों पर 14  रन बनाकर राजस्थान के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।

Thomas Cup 2022: 73 साल बाद भारतीय टीम को नसीब हुई जीत, उत्तराखंड के इस खिलाडी ने देश का नाम किया रौशन

भारतीय पुरुष टीम ने 73 साल में पहली बार थामस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।वही इस मैच में पहला सिंगल जीतने वाले उत्तराखंड निवासी लक्ष्य सेन ने कहा 14 बार जो टीम जीत चुकी थी, उस टीम को हराना सपने सरीखा रहा।

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में प्रतिष्ठित बैडमिंटन के थामस कप के लिए विश्वस्तरीय टूर्नामेंट खेला गया।  इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन रही इंडोनेशिया को सीधे मुकाबले में 3-0 से मात देते हुए भारत ने इस खिताब पर कब्जा किया।
थॉमस कप के फाइनल में भारत ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया की टीम को हराकर इतिहास रचा। लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी के बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीता और भारत को पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बना दिया अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर नगर के लोगों ने खुशी जताई है।

भारत की तरफ से लक्ष्य सेन, सात्विक साईराज, रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी व किदांबी श्रीकांत ने मैच जीतकर भारत को चैंपियन बनाया। थामस कप खिताब जीतने वाला भारत छठा देश बना है।

IPL 2022: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई और हैदराबाद की टीम में आज का मैच आखिर होगा किसके नाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 65वां लीग मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है.सनराइजर्स ने लगातार पांच जीतने के बाद लगातार पांच मैच गंवाए हैं।

यदि वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अन्य टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की प्रार्थना करनी होगी।

आईपीएल-2022 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai ) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

यदि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो वह निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगा, क्योंकि सात टीम के 12 या इससे अधिक अंक हैं।

 

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी प्लेऑफ के लिए बड़ी जंग

आईपीएल 2022 का 62वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खेला जाएगा। दो नए कप्तान MS धोनी  और हार्दिक पंड्या के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी.

सीएसके ने इस सत्र में जडेजा के बाद धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि मुंबई इंडियंस पंड्या को रिटेन नहीं कर सकी क्योंकि वह फिटनेस से जूझ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा.

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी गुजरात की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पहले स्थान पर रहना चाहेगी ताकि सेमीफाइन में उसे दो मौके मिल सकें जबकि चेन्नई पहले से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है।  बारिश के खराब खेल खेलने की संभावना नहीं है। शाम को हवा की गति 37 किमी/घंटा तक जा सकती है।

पंड्या ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नई टीम को शानदार शुरुआत कराई जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली लेकिन टीम ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स पर 37 रन की जीत से वापसी की.

 

थॉमस कप 2022 का फाइनल मैच आज, इंडोनेशिया से आज होगा भारतीय टीम का मुकाबला

थॉमस कप 2022: एच एस प्रणय ने निर्णायक पांचवें मैच में गजब का जज्बा दिखाया,भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराकर थॉमस कप के फाइनल मेंप्रवेश किया । थॉमस कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना इंडोनेशिया से है.

भारत 1979 के बाद से कभी भी इस थॉमस कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सका है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने इससे आगे का सफर तय किया है. भारत ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को मात दे फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी।  2016 के चैम्पियन डेनमार्क को हरा दिया।फाइनल में एक बार फिर इस खिलाड़ी से देश को काफी उम्मीदें होंगी.

भारत की कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की दूसरी युगल जोड़ी को एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन और फ्रेडरिक सोगार्ड से 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सड़क दुर्घटना में हुआ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का निधन, शोक में डूबा खेल जगत

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विश्व जगत को तीन महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।

वह 46 साल के थे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में से एक थे।यह हादसा हर्वे रेंज में शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ। ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ खिलाड़ी निधन के बाद क्रिकेट जगत सदमें है।

सायमंड्स के निधन पर इस खेल जुड़े मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने अपना शोक प्रकट कर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को स्वांतना दी है।साइमंड्स दो बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

हरभजन सिंह ने कहा, ”एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।’

दिग्गज माइकल बेवन ने लिखा, “दिल दहला देने वाला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक और हीरो खो दिया। स्तब्ध। 2003 विश्व कप के साथी खिलाड़ी। अद्भुत प्रतिभा। श्रद्धांजलि सिम्मो।”

आईपीएल 2022: शिखर धवन को जमीन पर गिराकर उन्हें लात मारते हुए नजर आए ये खिलाडी, वायरल हुआ विडियो

आईपीएल 2022 : टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन इस समय पंजाब किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं.वही गेंदबाज कगिसो रबाडा का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है धवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

शिखर धवन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी मशहूर हैं, जहां कैमरे के आगे ये खिलाड़ी किसी हीरो से कम नहीं लगता। पंजाब टीम के खिलाड़ियों के साथ रील्स डाल रहे हैं, जिसमें काफी बार उनके साथ रबाडा को देखा गया है और नई रील में भी रबाडा ही उनका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं।

धवन हाथ में फुटबॉल लेकर रेलिंग पर स्लाइड करते हुए मैदान की तरफ आते हैं. वह रैलिंग से उतरकर आगे बढ़ने ही लगते हैं, तभी साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा अपना पैर अड़ाकर धवन को जमीन पर गिरा देते हैं. इसके बाद लात मारते हुए आगे ले जाते हैं.

आईपीएल 2022 में शुक्रवार शाम बैंगलोर और पंजाब का मैच खेला गया। दोनों के लिए ये मैच बेहद अहम था। पंजाब की ओर से बेयरस्टो और लिविंग्सटन की तूफानी पारी के चलते टीम ने 210 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में बैंगलोर 155 रन ही बना सकी। पंजाब ने ये मुकाबला 54 रनों से अपने नाम किया।

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आखिर किसे मिलेगी प्लेऑफ की टिकेट

टाटा आईपीएल 2022 के 61वां  मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।हैदराबाद के लिहाज से काफी अहम मुकाबला है, केकेआर को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है.

कोलकाता नाइट राइडर्स टाटा आईपीएल के इस सीजन के मैच में दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।आईपीएल 2022  में केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 11 मुकाबला खेली है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी गेम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 67 रनों से खेल गंवा दिया। राहुल त्रिपाठी ने उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 58 रन बनाए थे।

इस दौरान एसआरएच 5 मुकाबला जीतने में सफल हुई है, जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 10 अंक के साथ टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है.

कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय टाटा आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

Thomas Cup 2022: भारत ने डेनमार्क को सेमीफाइनल में हराया, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कराई वापसी

Thomas Cup 2022: भारतीय की बैडमिंटन टीम ने एक बार फिर परचम लहराया हैं . एचएस प्रणॉय के एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने डेनमार्क को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.

भारत ने  सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 से हराकर थॉमस कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम इससे पहले 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।

एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने पांच बार की चैम्पियन मलेशिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर 43 साल के इंतजार को खत्म किया था.दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस गेमके के खिलाफ प्रणय को कोर्ट पर फिसलने के कारण टखने में चोट भी लगी.

क्वार्टर फाइनल में इसी तरह आखिरी मुकाबला जीतकर प्रणॉय ने भारत को मौजूदा फॉर्मेट में पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया था. भारत का खिताब के लिए रविवार को होने वाले फाइनल में इंडोनेशिया से मुकाबला होगा।