Friday , November 22 2024

खेल

दिल्ली को कल के मैच में हराने के बाद CSK के लिए खुले प्लेऑफ के दरवाजे, इन खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन 55वें मैच में CSK ने  दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

चेन्नई की इस सीजन में यह चौथी जीत थी और टीम के लिए अभी भी प्लेऑफ के दरवाजे खुले हुए हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के दम पर ही चेन्नई की टीम दिल्ली को इतनी बड़ी हार थमा पाई। आइये धोनी के उन तीन धुरंधरों पर एक नजर डालते हैं।

मोईन अली दिल्ली के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और दो चौकों की मदद से नौ रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में कर दिया।

सीएसके को अगर प्लेऑफ तक पहुंचना है तो यहां से हर मैच अच्छे मार्जिन से जीतना होगा। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ पांचवें नंबर पर है।

ओपनर डेवोन कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने इस सीजन में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका। वह शतक ठोकने से चूक गए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मैच से पहले नौंवे यानी नीचे से दूसरे नंबर पर रही चेन्नई सुपरकिंग्स अब आठवें पायदान पर पहुंच गई है। उसके 11 मैच में चार जीत हो गए हैं। केकेआर के भी 11 मैच में 8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह अब दिल्ली की जगह आठवें नंबर पर खिसक गई।

आईपीएल 2022: आखिर इस बार किसके हाथ लगेगी ऑरेंज कैप ? ये युवा ख़िलाड़ी रेस में चल रहे आगे

IPL 2022: आईपीएल 2022 में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। ऑरेंज कैप  की रेस में वह ज्यादातर समय सबसे ऊपर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें चुनौती देने वालों की कमी है.

वहीं दूसरी ओर पिछले सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टॉप 5 में शामिल नहीं हैं. रविवार को उन्होंने 41 रनों की पारी खेली लेकिन फिर भी वह इस रेस में काफी पीछे हैं.

फाफ केकेआर के खिलाफ मात्र 5 ही रन बना सके और वह 93 रनों के साथ आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।

राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर पिछले काफी समय से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं. उनकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम भी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

उनके साथ टॉप 5 में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन, सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्क्रम, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और लखनऊ सुपर जाइंट्स के दीपक हुड्डा हैं।

 

टॉप खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह आजतक इस वजह से नहीं बन पाए T-20 WC में कैप्टन

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सुनहरे दौर का हिस्सा रहे थे।  भारत ने 2007 का टी20 विश्वकप और 2011 का आईसीसी विश्व कप जीता था.

युवराज सिंह कभी भी पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व नहीं कर सके। इसके मलाल उन्हें आज भी है, क्योंकि वे कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच थे.

इस दौरान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर दोनों के साथ उनका विवाद हुआ था. बाद में, अपनी बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ में उन्होंने कहा कि जिस तरह से चैपल हमारी साइड को संभाल रहे थे, उससे कई सीनियर प्लेयर असहमत थे

इंटरव्यू में उन्होंने कहा “मुझे कप्तान बनना था, फिर ग्रेग चैपल की घटना हुई. शायद मैं एकमात्र खिलाड़ी था जिसने सचिन तेंदुलकर का सपोर्ट किया.

युवराज सिंह ने कहा कि सब कुछ अच्छे के लिए होता है, मुझे वास्तव में भारतीय टीम का कैप्टन न होने का अफसोस नहीं है. यह एक बहुत बड़ा सम्मान होता लेकिन मैं हमेशा अपना साथी चुनूंगा. उनके कैरेक्टर के बारे में कुछ कहा जाता है”

युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे कप्तान बनाया था। फिर ग्रेग चैपल की घटना घटी। चैपल या सचिन में से किसी एक को चुनना था। मैं शायद एकमात्र खिलाड़ी था, जिसने अपने साथी खिलाड़ी का समर्थन किया। ”

राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़ अपने घर लौटे शिमरोन हेटमायर, फ्रेंचाइजी ने बताई ये वजह

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर मैच के बीच अचानक अपने देश लौट गए हैं, असल में पहले बच्चे के जन्म के कारण क्रिकेटर को आईपीएल के बचे हुए मैच से बाहर होना पड़ा ।

रॉयल्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।रॉयल्स ने ट्वीट किया, ‘हम उनकी (हेटमायर) हर तरह से मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी के साथ हैं।’

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी. फ्रेंचाइजी ने बताया कि हेटमायर बच्चे के जन्म के बाद मुंबई लौटेंगे और आईपीएल के शेष मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए थे. इस सीजन हेटमायर शानदार लय में हैं.

सीजन-15 में डेथ ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, हेटमायर ने डेथ ओवर्स में 209 रन बनाकर टीम राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका को अंजाम देते नजर आए हैं.बता दें कि हेटमायर ने एक खास रिकॉर्ड इस सीजन बनाया है.

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी जीत के लिए कड़ी टक्कर

IPL 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद में भिड़ंत होने वाली है। आज इस सीजन का 54वां मैच खेला जाएगा। 8 मई को यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 3:30 बजे शुरू होगा।

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और सबको काफी प्रभावित किया है।

दोनों टीमों की तुलना करें तो आरसीबी के 11 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंक हैं। वहीं, एसआरएच के 10 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंक हैं। पॉइंट टेबल में आरसीबी अभी चौथे नंबर पर है तो वहीं, एसआरएच छठवें नंबर पर है। आरसीबी ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता था हार का क्रम तोड़ा था। उससे पहले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने इस सीज़न अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है।दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले तीन मैच लगातार हार चुकी है। आज एसआरएच हार का ये सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में बदली हुई नजर आएगी आरसीबी, विश्व को देगी ये संदेश

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. टीम के सभी खिलाड़ी इस मुकाबले में रेड एंड ब्लैक में नहीं, बल्कि ग्रीन जर्सी में नजर आएँगे .

आरसीबी की टीम में ग्रीन जर्सी पहनने का चलन साल 2011 में शुरू हुआ. इसके बाद हर साल आईपीएल के मैच में टीम हरी जर्सी पहनती है. आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी इसलिए पहनती है, क्योंकि टीम को पूरे विश्व को एक संदेश देना है

आप किसी भी कीमत पर पर्यावरण को बचाएं और दुनियाभर में हरियाली लाएं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे।हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम दोपहर को साढ़े 3 बजे मैदान पर उतरेगी तो सभी खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे।

पर्यावरण की अनदेखी की तो एक समय ऐसा आएगा कि न तो पीने के लिए पानी होगा और न ही सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा। ऐसे में खुशहाल जीवन की कल्पना करना बेमानी होगा।

साउंड रनिंग ट्रैक मीट में पुरूषों के 5000 मीटर वर्ग में भारत के अविनाश साबले ने तोडा 30 साल पुराना ये रिकॉर्ड

टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंजेब्रिटसेन ने 13 मिनट 02.03 सेकंड में रेस जीती. 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने ये रिकॉर्ड सिर्फ  13:25.65 मिनट में रेस पूरी कर बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बहादुर ने साल 1992 में यह रिकॉर्ड बनाया था।3000 मीटर स्टीपलचेज सबसे कम समय में पूरी करने का रिकर्ड अविनाश साबले के ही नाम है।

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि हम अविनाश को 3000 और 5000 मीटर दोनों स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में उतारने की सोच रहे हैं.

इस प्रतियोगिता में वो सातवें स्थान पर रहे थे। तीन हजार मीटर स्टीपल चेज का रिकॉर्ड इससे पहले भी उनके ही नाम था। साबले ने मार्च 2021 में फेडरेशन कप में 8: 20. 20 मिनट में दौड़ पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले अविनाश सेना के जवान हैं। 27 साल के इस एथलीट ने बहादुर प्रसाद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1992 में बर्मिंघम में आयोजित प्रतियोगिता में 13:29.70 मिनट में दौड़ पूरी की थी।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी भिडंत, यहाँ देखें मैच से जुडी हर अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) सीजन का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच 8 मई (रविवार) को मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी गेम में सर्वश्रेष्ठ भाग्य नहीं देखा क्योंकि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों निराशाजनक 13 रन की हार देखी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की राजधानियों के लिए चीजें आश्चर्यजनक रूप से अच्छी रहीं क्योंकि उन्होंने 21 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2022 का मैच रविवार 8 मई को खेला जाएगा.चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के बीच ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2022: हैदराबाद की टीम को दिल्ली ने दी शिकस्त, Playoff के लिए बढ़ीं टीम की मुश्किलें

दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है।  हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.

208 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शशांक सिंह 10 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। शार्दुल की वाइड गेंद पर शशांक थर्ड मैन के ऊपर से चौका लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई। नोर्त्जे ने आसान कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है।

पॉवेल ने 35 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 207 का विशाल स्कोर बनाया.हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार थी जबकि दिल्ली की 10 मैचों में यह पांचवीं जीत थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

 

मुंबई इंडियंस की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोट के कारण हुआ आईपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेज गेंदबाजों टाइमल मिल्स चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

मिल्स चोट के कारण बाहर हुए हैं। उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट लिए थे। इस दौरान मिल्स काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 11.17 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। मिल्स को मुंबई ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आठ मुकाबले हारकर मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को मौजूदा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए साइन किया है.

मिल्स ने आईपीएल के इस सीजन 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘ मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को साइन किया है.

टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने उन्हें हर हाल में टीम में शामिल करना चाहते थे। मिल्स ने अपने खराब प्रदर्शन से जयवर्धने को निराश किया।