Friday , November 22 2024

खेल

इंडियन नेशनल बास्केटबाल लीग का आज से होगा आगाज, 750 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 भारत में आज से शुरू हुई इंडियन नेशनल बास्केटबाल लीग  के मुकाबले इंदौर में 6 मई से आरंभ होंगे।लीग का उद्देश्य बास्केटबॉल को विकसित करना और देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है। लीग का काफी इंतजार किया जा रहा है और पिछले दो सालों से इसकी मांग की जा रही है।

मध्य प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलविंदर सिंह गिल ने बताया कि बास्केटबाल को बढ़ावा देने और अधिक रोमांचक बनाने के उद्देश्य से 33 नेशनल लीग की शुरुआत की गई है।

लीग में हिस्सा लेने के लिए देश के कई राज्यों के 750 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी इंदौर के लिए रवाना हुए हैं। मुकाबले रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबाल काम्प्लेक्स परिसर में खेले जाएंगे।

इंदौर में 6 से 8 मई तक होने वाले टूर्नामेंट में चार वर्गों में मुकाबले होंगे। इस दौरान महिला, पुरुष के अलावा अंडर-18 बालक व बालिका वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार पर दिखा धोनी का गुस्सा, बताया कहां हुई टीम की चूक

इंडियन प्रीमियर लीग का 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई की टीम बैंगलोर के 174 रन के लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम मजबूत शुरुआत के बावजूद 160 रन ही बना पाई और 13 रन से मैच गंवा बैठी। हार के साथ ही सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स  को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब सीएसके की टीम पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने मैच के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुशी जताई। धोनी ने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया और कहा, “हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाज़ों ने निराश किया। जब आप 20 ओवर गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग कर के आए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसा खेल रही है।”

गोरखपुर की आदित्या यादव ने ब्राजील में लहराया परचम, डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड मैडल

उत्त प्रदेश के गोरखपुर की 12 साल की आदित्या यादव ने ब्राजील में डेफ ओलंपिक खेला व  निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर टीम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया।

भारत ने पहली बार बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।भारतीय समयानुसार गुरुवार को तड़के साढ़े तीन बजे फाइनल व रात करीब साढ़े नौ बजे जीता था सेमीफाइनल। अब छह मई मई को सिंगल, सात को डबल्स और आठ को मिक्स डबल्स में आगाज करेंगी।

पहला मैच 21-15, 17-21, 21-16 से जीतकर भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई थी। प्री क्वार्टर फाइनल में 3 मई को ब्राजील के खिलाफ आदित्या को खेलने का मौका नहीं मिला था।

गत 26 से 28 फरवरी तक नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में हुआ था। बैडमिंटन के ट्रायल में कुल 16 महिला खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था उसमें भारत ने 5-0 से ब्राजील को शिकस्त दी थी।

क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ भारत ने पहले ही तीन-एक से मुकाबला जीत लिया, जिसके कारण पांचवां मैच जो आदित्या को खेलना था, उस मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी।

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की ये शर्ट हुई 7.1 मिलियन पाउंड में नीलाम

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी  डिएगो माराडोना की  विवादित हैंड ऑफ गॉड गोल के दौरान पहनी हुई इस  फुटबॉल शर्ट को लंदन में 7.1 मिलियन पाउंड में नीलाम किया गया।

नंबर 10 शर्ट, जब माराडोना ने इंग्लैंड पर अपने देश की प्रसिद्ध 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल जीत में दो बार स्कोर किया था, सोथबी द्वारा नीलाम किया गया था और बुधवार को 3.51 बजे तक केवल एक बोली को आकर्षित किया था।

यह शर्ट इंग्लैंड मिडफील्डर स्टीव हॉज के संग्रह में शामिल जी, जिन्होंने अनजाने में मैच के दौरान माराडोना को गेंद पास की थी। उनके पास पर गोल कर माराडोना ने अपनी टीम को जीत दिलाई ती और मैच के बाद स्टीव के साथ शर्ट बदल ली थी।

मैराडोना के परिवार, एक यादगार फर्म और देश के फुटबॉल संघ से मिलकर एक अर्जेंटीना प्रतिनिधिमंडल ने गुस्से के बीच खुद शर्ट खरीदने के लिए लंदन की यात्रा की, जिसे उनकी सहमति के बिना बेचा जा रहा था, लेकिन कल रात यह पता नहीं चला कि क्या वे सफल रहे हैं।

22 जून 1986 को फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के 25 वर्षीय माराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में इतिहास रच दिया था। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल मैचों में से एक में माराडोना ने दो सबसे असाधारण और विवादित गोल किए थे।

IPL 2022: जय शाह ने फाइनल मैच को लेकर की बड़ी घोषणा, टूर्नामेंट के अंतिम 4 मैच का यहाँ होगा आयोजन

IPL 2022 के फाइनल मुकाबले पर आखिरकार बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. यह भी घोषणा हुई की सभी प्लेऑफ मैच 100% दर्शकों के साथ खेले जाएंगे

आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ राउंड  के मैचों की तारीख स्थानों का ऐलान किया गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह  ने बताया कि टूर्नामेंट के ये अंतिम 4 मैच अहमदाबाद  कोलकाता में खेले जाएंगे.

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर करीब एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है. आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी.

कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैचों का आयोजन होगा। 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमेटर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 27 मई को अहमदाबाद  में क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच आयोजित होगा।

चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं।इस बार कोरोना की वजह से पूरा आईपीएल मुंबई-पुणे में आयोजित करवाया गया है.

ENG vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम का न्यूजीलैंड ने किया एलान, केन विलियमसन करेंगे वापसी

 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अगले महीने से शुरू हो रहे ब्लैक कैप्स के इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगे।कोहनी की समस्या के कारण घरेलू सत्र से बाहर होने के बाद कप्तान केन विलियमसन पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

वेलिंगटन फायरबर्ड्स के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को दौरे के लिए अपना पहला टेस्ट कॉल-अप मिला है। 31 वर्षीय, मार्च-अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की श्रृंखला के लिए ODI और T20I पक्षों का हिस्सा थे, उन्होंने दो एकदिवसीय मैचों में 63 रन बनाए।

NZC चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कुछ नए चेहरों को भी सम्मानित किया है। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को इस साल की शुरुआत में T20I और ODI में चुना गया था और अब उऩ्हें टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। विकेटकीपर कैम फ्लेचर, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकर, तेज गेंदबाज जैकब डफी टीम में शामिल नए खिलाड़ी है।

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल। रचिन रवींद्र, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर, नील वैगनर, विल यंग।

IPL 2022: धोनी की CSK और कोहली की RCB के बीच आज होगी कांटे की भिड़ंत, जानिए किसकी होगी जीत

आईपीएल 2022 में आज एक तरफ होंगे विराट कोहली दूसरी तरफ होंगे महेंद्र सिंह धोनी.आईपीएल 2022  में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है।  पिछली भिड़ंत में सीएसके ने आरसीबी को मात दी थी।

आज इस आईपीएल 2022 में पहली बार धोनी एक कप्तान के रूप में बेंगलुरु टीम के सामने मौजूद होंगे, दोनों टीम जीत से कम में राजी तो बिल्कुल नहीं होने वाली क्योंकि दोनों की स्थिति आईपीएल में अभी ठीक नहीं चल रही है.

दूसरी ओर, आरसीबी ने पिछले तीन गेम हारने के बाद अपनी सारी लय खो दी है। उनकी बल्लेबाजी क्रम को एक बड़ा झटका लगा जब उन्हें SRH द्वारा 68 रन पर आउट कर दिया गया और तब से वे उबर नहीं पाए हैं।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेम में फॉर्म में वापसी की क्योंकि उन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया। आगे बढ़ते हुए कोहली को अपनी फॉर्म को बरकरार रखना होगा ताकि उनकी टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सके।

अब तक दस मैचों में आरसीबी के लिये छह ही अर्धशतक बन सके हैं जिनमें से दो कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बनाए हैं। इससे साबित होता है कि उसकी बल्लेबाजी किस स्तर की रही है।

44वें चेस ओलंपियाड में देखने को मिलेगा भारत का दबदबा, विश्वनाथन आनंद निभाएंगे मेंटर की भूमिका

 44वें चेस ओलंपियाड में पहली बार चार भारतीय टीमें शिरकत करेंगी.  खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय दल उतरेगा। दो टीमें ओपन वर्ग में और दो टीमें महिला वर्ग में खेलेंगी।

विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भारतीय दल के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। 28 जुलाई से 10 अगस्त को चेन्नई में होने वाले ओलंपियाड के ओपन वर्ग की मुख्य टीम में 2020 ओलंपियाड का स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, के शशिकिरन के अलावा 19 साल के अर्जुन एरिगेसी और एसएल नारायणन होंगे।

आनंद ने कहा कि इन दिनों वह बहुत कम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। कई ओलंपियाड खेलने के बाद उन्हें लगा कि अब यहां युवाओं को खेलने का मौका देना चाहिए। देश में इस वक्त निहाल, प्रगनाननंदा, गुकेश और अर्जुन जैसे कुछ और प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी हैं।

भारतीय शतंरज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने कहा कि टीम में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है।  अपने घर में भारतीय टीम के लिए यह ओलंपियाड ऐतिहासिक होगा।

 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोहली ने शुरू की तैयारियां, देखिए ये विडियो

विराट कोहली फिलहाल  आईपीएल खेल में बिजी चल रहे हैं.  अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर है और वो अभी से ही इस टूर्नामेंट की तैयारियों में अभी से ही जुट गए हैं.
विराट कोहली ने खुद के लिए एक लक्ष्य भी तय कर लिया है.  उन्होंने खुद को टी20 फॉर्मेट की जरूरत के मुताबिक, तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है.

इसमें शंकर बसु, जो पहले भारतीय टीम के साथ स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं, ने कहा, ‘हम मसल मास बनाने की कोशिश कर रहे हैं. टी20 में भी बल्लेबाज को ताकत की जरूरत होती है. इस फॉर्मेट के लिए आपका ताकतवर होना जरूरी है. यानी आपकी मांसपेशियां मजबूत होनी जरूरी है. टी20 विश्व कप भी करीब है. तो कोहली सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर अलग-स्तर की वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.’

उनके ट्रेनर ने खुलासा किया है कि कोहली खुद को आतिशी टी20 प्लेयर के रूप में बदल रहे हैं. इसके लिए वह अपना मसल मास बढ़ाने में जुटे हैं.  एक वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

 

रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर बैन लगाने वाले फैसले की नोवाक जोकोविक ने की आलोचना

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा हैं ।  ग्रैंड स्लैम विंबलडन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ने प्रतिबंध लगा दिया है।

राफेल नडाल ही नहीं बल्कि  दुनिया  के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने भी यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण इस साल के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने से रोकने के फैसले की आलोचना की है।

जोकोविक ने कहा, ‘यह अलग मामला है लेकिन इस साल के शुरू में मैं भी इसी तरह की स्थिति से गुजरा था। यह जानकर निराशा होती है कि आप किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। मेरी राय स्पष्ट है और मैं उस पर कायम हूं कि मैं विंबलडन के फैसले का समर्थन नहीं करता। मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है, यह सही नहीं है।’

विंबलडन 27 जून से शुरू हो रहा है। विंबलडन के प्रतिबंध के कारण जिन प्रमुख खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा उनमें मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन डेनिल मेदवेदेव, आंद्रे रुबलेव और फ्रेंच ओपन उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा शामिल हैं।