Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा धमाकेदार मैच, देखें संभावित टीम

आईपीएल 2022 का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है.

आईपीएल के इस सीजन का 47वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइजर्स  राजस्थान रॉयल्स  के बीच वानखेड़े स्टेडियम  में शाम साढ़े सात बजे से है. आज का मुकाबला केकेआर के लिए काफी अहम होने वाला हैं.

आईपीएल के इस सीजन में केकेआर को बने रहना है तो राजस्थान रॉयल्स  को हर हाल में हराना होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए भी मुकाबला काफी अहम है. राजस्थान को अगर टॉप फोर में बने रहना है तो आज का मुकाबला उसको भी जीतना जरुरी है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

कोलकाता नाइट राइडर्स  की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा.

IPL 2022: धोनी की कप्तानी में CSK को नसीब हुई इस सीजन की पहली जीत, आठ मुकाबला खेलने के बाद खुला खाता

आईपीएल  के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में दो बड़े बदलाव देखने को मिले. पहला तो ये कि आईपीएल लीग  शुरु होने से दो दिन पहले रविंद्र जडेजा को कप्तानी मिली, दूसरा ये कि आईपीएल के इस सीजन में सीएसके आठ मुकाबला खेलने के बाद फिर से एमएस धोनी को कप्तानी सौंप दी.

आईपीएल  के इतिहास में एमएस धोनी सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. एमएस धोनी की ही कप्तानी में सीएसके चार बार आईपीएल चैंपियन बनी. इसके अवाला सीएसके एमएस धोनी  ही कप्तानी में सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल  खेलने वाली टीम है.

आईपीएल 2022 एमएस धोनी ने दोबारा से सीएसके की कमान संभालने के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में अपनी कप्तानी में पहला ही मुकाबला जीताने में सफल हुए हैं.

आईपीएल के इस सीजन का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद  के बीच एमसीए स्टेडियम  में खेला गया. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम 13 रन से मुकाबला जीतने में सफल हुई.

 

19 वीं सीनियर एशियन महिला वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगी गाजीपुर की अनन्या राय

गाजीपुर के रेवतीपुर गांव की अनन्या राय का 19वीं सीनियर एशियन महिला वालीबाल के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। कोलकाता में सहायक पोस्टमास्टर के पद पर तैनात अनन्या राय चीन के वांगजू में 10 से 25 सितंबर तक होनी वाली 19 वीं सीनियर एशियन महिला वालीबाल में भाग लेंगी।

वीरबहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर से इंटर की शिक्षा पूरी होने के बाद कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले वह 2014 में अंडर -17 में थाईलैंड में, 2017 में चीन में अंडर -19 के ब्रिक्स गेम के अलावा अफ्रीका, ब्राजील, रूस सहित अन्य देशों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वहीं अनन्या ने बताया कि आज उसके लिए स्वर्णिम दिन है।

इससे पहले वो नौ सितंबर तक होने वाली भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में कोचिंग कैंप के लिए रवाना हो गई। वह लगभग चार महीने के कोचिंग के बाद चीन के लिए रवाना होगी।

21 जुलाई 1998 को रेवतीपुर गांव के धन्नीराय पट्टी निवासी शिक्षक राजेश राय के घर जन्म लेने वाली अनन्या वॉलीबाल महिला वर्ग के विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। प्रा. शिक्षा रूद्रपुर में लेने वाली अनन्या बचपन से ही वॉलीबाल खेलने की शौकीन रही।

 

ला लिगा लीग का 35वां खिताब रीयाल मैड्रिड ने किया अपने नाम, एस्पेनयोल को 4-0 से हराया

रीयाल मैड्रिड ने अपना दबदबा जारी रखते हुए स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रिकॉर्ड 35वां खिताब जीत लिया है. मैड्रिड ने एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त दी.
रोड्रिगो ने 2 गोल और मार्को और करीम ने एक- एक गोल दागा. इस जीत ने मैड्रिड को 4 राउंड में अजेय बढ़त दिला दी है.इस मैदान पर बुधवार को मैड्रिड को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मैच खेलना है.
पहले चरण के बाद वह 3-4 से पीछे चल रहा है. एस्पेनयोल पर जीत से रीयाल मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर काबिज सेविला पर 17 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. सेविला ने कैडिज से 1-1 से ड्रॉ खेला था.

रीयाल मैड्रिड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से 18 अंक आगे हो गया है. अब केवल चार दौर के मैच होने बाकी हैं और कोई भी अन्य टीम रीयाल मैड्रिड की बराबरी तक नहीं पहुंच पाएगी.

उन्‍होंने एसी मिलान के साथ सीरी ए में, इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्‍सी के साथ, लीग 1 पेरिस सेंट जर्मन के साथ और बायर्न म्‍यूनिख के साथ बुंडेसलीगा जीता.

क्या आज धोनी की कप्तानी के अंदर अपना कमाल दिखा पाएगी सीएसके ? हैदराबाद के सामने होगी बड़ी चुनौती

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 46वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स जहां इस सीजन में मजबूत टीम बनकर सामने आई है।

सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रविंद्र जडेजा ने उन्हें  को फिर से सीएसके की कप्तानी सौंपी थी। आइए मैच से पहले कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं –

पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन जबकि सनराइजर्स ने दो मैच जीते हैं जिसमें से आईपीएल 2022 में खेला गया मैच शामिल है।

जिसने वास्तव में इस सीजन में नियमित रूप से उच्च स्कोर नहीं देखा है। गेंदबाजों के पास काम करने के लिए कुछ है और अगर सतह वास्तव में धीमी है ।

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक

चेन्नई सुपरकिंग्स : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

रवीन्द्र जडेजा ने सौपी महेन्द्र सिंह धोनी को CSK की कप्तानी, जिसपर सहवाग और जडेजा ने दी ये प्रतिक्रिया

आईपीएल के इस सीजन के बीच कई बार टीमों के कप्तान को बदलते देखा गया है। इसी तरह का सिलसिला आईपीएल के 15वें सीजन में भी देखने को मिला, जहां 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का बीच सीजन में बदल गया है।

 रवीन्द्र जडेजा ने फिर से कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी को सौंप दी है।चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन से ठीक पहले महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी से हटने के बाद रवीन्द्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी।

रवीन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने और महेन्द्र सिंह धोनी के फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनने के बाद अब फैंस को उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। महेन्द्र सिंह धोनी के फिर से सीएसके के कप्तान बनने को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।

वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि, ‘ हम पहले दिन से ही ये कह रहे हैं कि अगर एम एस धोनी कप्तान नहीं हैं तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सफल नहीं होने वाली है। देर से ही सही उन्होंने अच्छा फैसला लिया है। उनके पास अब वापसी का मौका है क्योंकि अभी आधे मुकाबले उनके बचे हुए हैं।’

आज 35 साल के हुए टीम इंडिया के ‘हिट मैन’, देखिए क्रिकेटर से जुड़े कई रिकॉर्ड और दिलचस्प सीक्रेट्स

भारतीय टीम के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा  आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित ने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन जैसा है।

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था। 2013 में जैसे ही एमएस धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाज बनाया, उनके करियर का ग्राफ ऐसा बढ़ा कि वह वर्तमान में टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं।

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार 209, 264 और 208 रन की पारियां खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। आज रोहित शर्मा का जन्मदिन है और हम आपको उनसे जुड़े कई रिकॉर्ड और दिलचस्प किस्से के बारे में बता रहे हैं।

2007 में रोहित ने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला था। रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला था, इस मैच वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।

रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित ने इस मैच में 264 रन बनाए थे। तब रोहित ने 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे। मोर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए आई बुरी खबर, ये दो नामी एथलीट डोप टेस्ट में हुए फेल

डोपिंग के खिलाफ भारत की मुहिम को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भाग लेने वाले दो भारतीय एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। दोनों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर से बाहर कर दिया गया है और तीन साल का बैन भी लगाया गया है।

भारतीय एथलेटिक्स फेडेरेशन ने फजीहत से बचने के लिए ऐसा किया है। भारत के एक पुरुष और एक महिला एथलीट डोप टेस्ट में फेल हुए हैं।डोपिंग के मामले में भारत रूस और इटली के बाद तीसरे नंबर पर है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की 2021 में जारी रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग के सबसे ज्यादा 167 मामले रूस में थे।भारत की जिस महिला एथलीट की डोपिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा थी और उससे इस साल कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में मेडल की उम्मीद थी। यह एथलीट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने की दावेदार थी। इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के चलते देश को इससे पदक की उम्मीद थी।

घरेलू स्तर में भी अंडर-23 में 100 मीटर दौड़ में पदक जीतने वाली एक महिला खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में फेल हुई है। इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा माना जा रहा था। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाला एक पुरुष खिलाड़ी भी डोप टेस्ट में फेल हुआ है।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: पी वी सिंधू ने युई यान को हराकर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह की पक्की

दो बार ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में हराकर  यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

चौथी वरीय सिंधू ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16 21-16 से हराया।लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
इससे पहले रैंकिंग में बड़ा अंतर होने के बावजूद सिंधू को जेस्लिन हूई ने कड़ी टक्कर दी। सिंधू पहले गेम में एक समय 7-9 से पिछड़ रही थी लेकिन ब्रेक तक स्कोर 10-11 कर दिया। सिंधू ने हालांकि वापसी करते हुए 16-16 पर स्कोर बराबर किया और फिर पहला गेम जीत लिया।
अगले दौर में दुनिया की 7वें नंबर की सिंधू की भिड़ंत चीन की तीसरी वरीय बिंग जियाओ से होगी, जिन्हें हराकर सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। बिंग जियाओ के खिलाफ सिंधू ने 7 मुकाबले जीते हैं, लेकिन 9 में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

डेविड वॉर्नर बने आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने कर दिखाया ये कारनामा !

आईपीएल 2022 उस फेज में जा चुका है जहां से सभी टीमों की नजर प्लेऑफ पर है. मुंबई इंडियंस की बात करें तो यह टीम भले ही बाहर हो गई हो लेकिन बाकी की 9 टीमें अभी भी जंग में बनी हुई हैं.

डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2 टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे किए हैं. पंजाब किंग्स कोलकाता के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है. वहीं रोहित शर्मा ने केवल 1 टीम यानी केकेआर के खिलाफ किया है. शिखर धवन ने सीएसके टीम के खिलाफ किया है. इसका मतलब साफ है कि वार्नर रोहित शर्मा से भी आगे निकल चुके हैं.

आपको बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स एक मजबूत टीम के रूप में नजर आ रही थी, लेकिन जिस तरीके से यह मैच ये टीम हारी है, उसे देखकर तो यही लगता है कि प्लेऑफ की दौड़ से कहीं ना कहीं कोलकाता बाहर हो सकती है.  खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए तो यही लगता है इस टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद कठिन होने वाला है.