Friday , November 22 2024

खेल

वेडिंग सेरेमनी में फाफ डुप्लेसी के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखे विराट कोहली, देखें ये तस्वीर

आईपीएल 2022 में बायो-बबल के बीच भी खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहे हैं.  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग सेरेमनी में टीम के साथियों ने जमकर डांस किया है.

आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी सेरेमनी में ब्लैक कुर्ता पजामा पहनकर आए थे. उन्होंने शाहबाज अहमद और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ खूब मस्ती की. टीम के अन्य खिलाड़ी भी जमकर थिरके.विराट कोहली का बल्ला इन दनों चल नहीं रहा है. उन्होंने आईपीएल के 9 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. पिछली तीन पारियों में वह दो बार खाता खोलने में ही असफल रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट के कई जानकार विराट कोहली आईपीएल से हट जाने की सलाह दे रहे हैं.

इसके बावजूद आरसीबी टीम प्रबंधन ने उन पर पूरा भरोसा जताया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें तीसरे नंबर की जगह ओपनिंग करने के लिए भेजा गया है.

 

17 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना कैरियर चुनने वाले उमरान मलिक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से किया सबको हैरान

 उमरान मलिक जब 18 साल के थे तब जम्मू-कश्मीर अंडर -19 टीम का हिस्सा बने। उमरान ने पहली बार 17 साल की उम्र में लेदर बाॅल से खेलना शुरु किया।

यह वाक्या कूच बिहार ट्राॅफी के दौरान का है। प्रैक्टिस सेशन चल रहा था और अपनी तूफानी गेंदबाजी से उमरान ने भारत के अंडर -19 चयनकर्ताओं को चौंका दिया। उस वाक्ये को याद कर उमरान ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा था, वे (सलेक्टर्स) वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आए थे। उन्होंने मुझे सीमेंट के विकेट पर नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और पूछा, तुम कौन हो? तुम इतनी तेज गेंदबाजी कर रहे हो तुम मैच क्यों नहीं खेल रहे हो?”

पिछले साल मलिक, जो अब 22 साल के हैं, आईपीएल में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के केवल चौथे क्रिकेटर बने थे। जैसे ही वह अपने शुरुआती गेम में गेंदबाजी करने के लिए दौड़े, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्पीडोमीटर ध्यान में आ गया।

मलिक के लंबे, स्थिर रन-अप और और शानदार छलांग ने कमेंटेटरों और प्रशंसकों को उनके एक्शन की तुलना वकार यूनिस से की। हालांकि उमरान कहते हैं कि उन्होंने किसी को काॅपी नहीं किया और यह उनका नैचुरल एक्शन हैं।  टेनिस-बॉल क्रिकेट में उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें लेदर-बॉल क्रिकेट को आजमाने के लिए प्रेरित किया।

IPL 2022: Gujarat Titans के राशिद खान ने आईपीएल में दर्ज़ किया इतिहास, 20वें ओवर में लगाए तीन छक्के

आईपीएल का 15वां सीज़न काफी रोमांचक होता जा रहा है.  15वें सीजन से आईपीएल में इंट्री करने वाले नई टीम गुजरात टाइटंस सब पर भारी नजर आ रही है.

27 अप्रैल को हुए मुकाबले हैदराबाद को मात देकर गुजरात ने जीत हासिल की. जिसमें राशिद खान की गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्ला भी उनका खूब चला. अब राशिद खान ने आईपीएल में इतिहास बना लिया है.

जिन्होंने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंत के ओवर में यानी कि 20वें ओवर में सफलतापूर्वक तीन छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी अक्षर पटेल का नाम शामिल हैं अब ये कारनामा कर दिखाया है

अफगानिस्तान के शानदार खिलाड़ी राशिद खान ने. सिर्फ ये तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया हैं. आपको बता दें कि धोनी ने 2016 में यह कारनामा राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की ओर से खेलते हुए किया था.

आईपीएल में अंत के ओवर में कि 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने पंजाब किंग्स  के खिलाफ आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की थी.

रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों को लेकर आई बड़ी खबर, AELTC ने बैन को लेकर दिया ये बयान…

 ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इयान हेविट ने रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों पर इस साल के विंबलडन में बैन के कारणों को लेकर फिर से बयान जारी किया है। हेविट ने कहा कि 27 जून से शुरू होने वाले इस साल के विंबलडन में रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाना बहुत कठिन निर्णय था।

हेविट ने  को एक बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह एक असाधारण स्थिति है, जो हमें अकेले टेनिस के हितों से बहुत आगे ले जाती है। यूके्रन पर रूस के चल रहे आक्रमण की दुनियाभर में 140 से अधिक देशों ने निंदा की है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘उस प्रतिक्रिया के हिस्से के रूप में यूके सरकार ने रूस के प्रभाव को सीमित करने के उद्देश्य से यूके में खेल निकायों और आयोजनों के लिए दिशात्मक मार्गदर्शन निर्धारित किया है। हमने उस दिशात्मक मार्गदर्शन को ध्यान में रखा है।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, फैसला लेना काफी कठिन था। हम मानते हैं कि हमने परिस्थितियों में सबसे अधिक जिम्मेदारी वाला निर्णय लिया है और वास्तव में इस असाधारण और दुखद स्थिति में हमने जो निर्णय लिया है, उसके अलावा वर्तमान परिस्थिति में और कोई चारा भी नहीं था।’

आईपीएल 2022: दिल्ली के खराब प्रदर्शन से गुस्से में आकर कोच रिकी पोंटिंग ने तोड़ दिया था ये…

आईपीएल 2022 में दिल्ली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सात मैच में चार हार और तीन जीत के साथ यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। टीम के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम को जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए सिर्फ लय की जरूरत है।

पोटिंग ने यह भी कहा कि उनकी टीम एक मैच में 36 से 37 ओवर तक अच्छा खेल दिखाती है, लेकिन तीन से चार ओवरों में पूरा मैच हार जाती है। इसी वजह से उनकी टीम निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाई है।रिकी पोंटिंग ने कहा “मुझे पता है कि हम जीत की पटरी पर लौटने के बेहद करीब हैं। हमें खुद पर विश्वास करना होगा, हमें यकीन करना होगा। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। जो अब तक करते आए हैं और नतीजे अपने आप हमारे पक्ष में आएंगे। हमारी टीम इतनी बेहतर है कि नतीजे हमारे पक्ष में ही मिलें।”

पोंटिंग ने बताया कि एक कमरे में कैद होकर दिल्ली और राजस्थान का मैच देखना उनके लिए बहुत परेशान करने वाला था। पांच दिन बाद कमरे से बाहर आने वाले पोंटिंग ने कहा कि इस दौरान उन्होंने तीन-चार रिमोट तोड़ दिए थे

इंग्लैंड के लेगोलैंड थीम पार्क में पत्नी और बेटी के साथ मस्ती करते दिखे चेतेश्वर पुजारा, देखें तस्वीर

भारत के मशहूर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में हैं। पुजारा इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड के बर्कशायर के लेगोलैंड थीम पार्क में पत्नी और बेटी के साथ चेतेश्वर पुजारा ने जमकर मस्ती की।

इसकी जानकारी उन्होंने खुद स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप के माध्यम से दी है। मंगलवार को उन्होंने पत्नी पूजा और बेटी अदिति के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

पुराजा ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा “लेगोलैंड में मेरे परिवार के साथ एक अच्छा दिन बिताया।”
भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।

ससेक्स के लिए इस सीज़न में उन्होंने शुरुआती दो मैचों में दो बेहतरीन पारियां खेलते हुए लंबे समय से बड़ी पारी ना खेलने के सूखे को खत्म कर दिया है। पहले मैच में डर्बीशायर के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम के लिए मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पुजारा ने ससेक्स की पहली पारी में लगातार गिरते विकेटों के बीच 206 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। इस पारी के बावजूद उनकी टीम महज 269 रन ही बना पाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानिए आखिर किसे मिलेगी जीत

आईपीएल 2022 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

टीम 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-3 में बनी हुई है. जबकि आरसीबी ने 8 में से 5 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के अगर पिछले मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 में दूसरी बार टक्कर होगी.

इस सीजन में पुणे में एक बार 200 प्लस का स्कोर बना है और वो राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बनाया था. यहां पिछला मुकाबला चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जहां स्‍कोर 170 रन के करीब पहुंचा था. आरसीबी और आरआर में पावर हिटर बल्लेबाजों की फौज है, ऐसे में यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग रह सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, पुणे में मंगलवार को दिन में तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे.

जैन ग्लोबल विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीते 4 गोल्ड और 1 कांस्य पदक

कल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन के अंत में, बेंगलुरु में जैन ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया।

पदक तालिका में दूसरे स्थान पर शिवाजी विश्वविद्यालय तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ था, और मद्रास विश्वविद्यालय दो स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

दूसरे दिन के अंत में, 17 विश्वविद्यालयों ने पहले ही स्वर्ण पदक जीता था और 41 ने पदक तालिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस खेलों के मेजबान, बेंगलुरु में जैन विश्वविद्यालय अपने एथलीटों के तैराकी में चार स्वर्ण जीतने के कारण शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

जैन विश्वविद्यालय के एक अन्य तैराक श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 23.23 सेकेंड के समय में स्वर्ण पदक जीता।  शिवाजी विश्वविद्यालय की रुजुता खाड़े ने 27.38 सेकंड का नया केयूजी रिकॉर्ड समय बनाया, जिससे साध्वी धुन ने पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपने प्रदर्शन के दौरान बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर लगा स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल 2022 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल  पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में राहुल से दूसरी बार ऐसी गलती हुई है.

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘केएल राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अन्य 11 खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’

यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन का न्यूनतम ओवर रेट का दूसरा वाक्या है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल के शतक के साथ मुंबई इंडियंस पर 36 रन की आसान जीत दर्ज की.

IPL 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पटखनी दी. इस मुकाबले में LSG ने टॉस हारकर पहले बब्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 169 का लक्ष्य रखा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 15वें सीजन में 36 रन से बड़ी शिकस्त दी.

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर अब थामेंगे AAP का दामन, कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा

ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं। हरियाणा के इस प्रोफेशनल बॉक्सर ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है .

 विजेंदर ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है और वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं जो 2024 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जुटी है। बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विजेंदर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होकर अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की थी।

कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों में साउथ दिल्ली सीट से बॉक्सर विजेंदर सिंह को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विजेंदर जाट समुदाय से आते हैं.

विजेंदर सिंह के पेशेवर करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंबिक में ओलंपिक ब्रॉन्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।