Friday , November 22 2024

खेल

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की गेंदबाजी के मुरीद हुए फैंस, इस वायरल विडियो ने उडाए सबके होश

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया हैयह वीडियो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले का है. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर ने एक ऐसा यॉर्कर फेंका, जिस पर ईशान किशन बोल्ड हो गये. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में मुंबई ने अर्जुन को डेब्यू को मौका नहीं दिया. हां एक नये खिलाड़ी फैबियन एलन को मौका दिया गया.

आज के मैच में उम्मीद की जा रही है कि अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिलेगा. मुंबई अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारकर प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है.वीडियो में देख सकते हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के पास अर्जुन के उस यॉर्कर से निपटने का कोई मौका नहीं था. इससे पहले कि वह अपना बल्ला नीचे रख पाते, गेंद स्टंप से टकरा चुकी थी.

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को पिछले संस्करण में एक भी खेल नहीं मिला था. इस साल मेगा नीलामी में अर्जुन को 30 लाख में खरीदा गया. छह मैचों में हार के बाद एमआई के लिए अर्जुन के रूप में एक युवा तेज गेंदबाज के रूप में प्रभाव छोड़ सकते हैं.

दूसरी ओर, सीएसके ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वे अपने छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं और अंक तालिका के निचले हिस्से में एमआई से सिर्फ एक पायदान ऊपर हैं.

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर छाए कोरोना संकट के बादल, एक और विदेशी खिलाड़ी Corona पॉजिटिव

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के चंद घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब तक दिल्ली कैपिटल्स के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मैच से पहले खिलाड़ियों का जो रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया, उसमें एक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभी खिलाड़ियों के RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को अपने कमरे में जाने के लिए कहा गया है बीसीसीआई घर-घर जाकर टेस्टिंग की व्यवस्था करेगा. समझा जा रहा है कि मैच उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेला जाएगा जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बीसीसीआई (BCCI) ने एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पांच सदस्यों के नाम भी सार्वजनिक किए थे जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सदस्य हैं पैट्रिक फरहत – फिजियोथेरेपिस्ट (15 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया), चेतन कुमार- स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट (16 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया), मिशेल मार्श (mitchell marsh)- खिलाड़ी (18 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया), डॉ. अभिजीत साल्वी- टीम डॉक्टर (18 अप्रैल को पॉजिटिव टेस्ट पाया गया) आकाश माने- सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य (18 अप्रैल को पॉजिटिव टेस्ट पाया गया.

लखनऊ की टीम के आयुष बदोनी ने 7 मैचों में किया शानदार प्रदर्शन, बने भारत के एबी डिविलियर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं.इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी भी एक हैं. इस सीजन में लखनऊ टीम के लिए वह कई मौकों पर मैच विजेता भूमिका निभा चुके हैं.

आयुष ने अब तक ‘लिस्ट A’ और ‘फर्स्ट क्लास’ क्रिकेट नहीं खेला है. उनके नाम महज राज्यों के बीच खेले जाने वाले पांच टी-20 मुकाबले हैं, उनमें भी इस खिलाड़ी को महज एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं. IPL में इनका डेब्यू धमाकेदार रहा है .

आयुष बदोनी 22 साल के हैं और दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं. वह ‘लिस्ट A’ और ‘फर्स्ट क्लास’ क्रिकेट तो नहीं खेल पाए हैं लेकिन उन्होंने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाते हुए एक बार श्रीलंका के खिलाफ युथ टेस्ट मैच में 185 रन की नाबाद पारी खेली थी.

आयुष पहले भी तीन बार IPL ऑक्शन में शामिल रहे हैं लेकिन उन्हें कभी कोई खरीदार नहीं मिला. यह पहली बार था जब उन्हें किसी IPL टीम ने खरीदा है.  LSG मैनेजमेंट ने इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया. टीम प्रबंधन का यह फैसला सही भी साबित हुआ और बदोनी कई मौकों पर टीम के लिए लाज बचाने वाले खिलाड़ी साबित हुए.

 

IPL 2022 : गोल्डन डक पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, देखें विडियो

विराट कोहली आईपीएल में एक ऐसा नाम है जिस पर उनके फैंस आंख मूंदकर भरोसा करते हैं करें क्यों भी ना इस खिलाड़ी ने वो शानदार पारियां खेली है जिसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  की टीम कई में जीत पाई है.

आईपीएल में विराट कोहली  के रिकॉर्ड शानदार है लेकिन इस बार इस सीजन विराट का बल्ला खामोश चल रहा है. बीते मैच में भी यही कहानी दोहराई गई. विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए यानी एक भी रन नहीं बना पाए. सबसे बड़ी बात ये कि विराट कोहली आउट होने के बाद खुद पर हंसने लगे. पहले आप ये वीडियो देखिए.

 कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच लखनऊ  के साथ था. बेंगलुरु की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी प्रदर्शन के दम पर कल के मैच में उन्होंने लखनऊ की टीम को मात दे दी. कि विराट कोहली का बल्ला इस सीजन कुछ कमाल नहीं कर पाया हैं. 1 या 2 पारीयों को छोड़ दें तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए हैं.

DC और PBKS के बीच होगी अगली भिडंत, इस वजह से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना होगा जरूरी

आईपीएल के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दिल्ली के केवल 4 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.

इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है. जीतने वाली टीम टेबल में ऊपर पहुंच सकती है और प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम अपने नाम कर सकते हैं. इनके बारे में जान लेते हैं.

डेविड वॉर्नर को आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 100 चौके पूरे करने के लिए 4 और चौके लगाने होंगे. वे शिखर धवन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.

जॉनी बेयरस्टो को 4000 टी20 रन बनाने के लिए 64 रन चाहिए. अगर उनका बल्ला आज के मुकाबले में चला, तो वे यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.

 

27 अप्रैल से शुरू होने वाली राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम की हुई घोषणा

झारखंड में कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ आम जनजीवन भी पूर्ण रूप से सामन्य होने की राह पर है. खेल आयोजन भी अब सक्रिय रूप से हो रहे हैं. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं.

चेन्नई में आयोजित होने वाली मास्टर एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड भी हिस्सा लेगा. इसके लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 45 सदस्य हैं.

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 अप्रैल से 1 मई 2022 तक राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से इसकी तैयारी भी की जा रही है.

झारखंड टीम के मेंबर: झारखंड से पीसी देवगन, वीरेंद्र प्रसाद साहू, दशरथ महतो, विजय सिंह, रंजीत मुंडा, लक्ष्मण राम, रंजीत उरांव, राजेंद्र महतो, त्रिलोचन, संजय चक्रवर्ती, रामदेव राम, संजय राय, वकील कुमार, हरिओम कुमार, अशोक कुमार सिंह, अशोक महतो, जवाहर झा, सुखराम, परमहंस यादव, सुरेंद्र बारी, रंजन भगत, परमहंस यादव, मिस मेरी, प्रतिभा कुमारी, संगीता लकड़ा, रानी गोस्वामी, निर्मला कुमारी, मनीषा भगत, सुजाता भगत, शारदा प्रधान जैसे कुल 45 खिलाड़ियों का दल इस टूर्नामेंट की हिस्सा है.

आईपीएल 2022: ब्रेंडन मैकुलम पर आउट होने के बाद भड़ास निकालते नजर आए कोलकाता के श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई में खेले आईपीएल मैच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम पर आउट होने के बाद अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि बीती रात खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराया।

वहीं, राजस्थान के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। अय्यर के अलावा एरोन फिंच ने 28 गेंदों पर 58 रन बनाए। इस मैच में अय्यर और फिंच ने सधी हुई पारी खेलते हुए 106 रन एकसाथ जोड़े। अय्यर के आउट होने के बाद उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था।  वीडियो को देखने से यह पता चल रहा है कि अय्यर बैटिंग ऑर्डर से खुश नहीं हैं।

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच की बात करें तो जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 103 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ चक्के और पांच चक्के जड़े।

आईपीएल 2022 में कोरोना की एंट्री से मचा हड़कंप, दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी हुआ संक्रमित

आईपीएल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के बाद अब एक खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आ गया है. इसकी वजह से पूरी टीम को फिलहाल होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

दिल्ली की टीम की अगले मैच के लिए होने वाली पुणे यात्रा भी रद्द कर दी गई है.   अब टीम के एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आया है और ये टूर्नामेंट के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं. पिछले साल आईपीएल को कोविड-19 के कहर की वजह से स्थगित करना पड़ा था और दूसरा चरण यूएई में खेला गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के इस खिलाड़ी का रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव रिजल्ट आया है. पुष्टि के लिए अब आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है.

अगर टीम के कुछ और खिलाड़ी संक्रमित पाए गए, तो यह मैच रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई इस मैच को फिर से शेड्यूल करने का प्रयास करेगा.  तो इस मुद्दे को आईपीएल तकनीकी समिति को भेजा जाएगा.

आईपीएल 2022 इस बार पर्पल कैप के लिए होगा दिलचस्प मुकाबला, कुछ तेज गेंदबाज, तो कुछ स्पिनर हैं शामिल

आईपीएल में हर दिन फैंस को गेंद और बल्ले की रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. हर दिन मुकाबलों में गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर विकेट चटका रहे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलता है.

वक्त पर्पल कैप के कई दावेदार हैं और देखना दिलचस्प रहेगा कि टूर्नामेंट के आखिर तक कौन इस दावे को बरकरार रख पाएगा और यह पुरस्कार हासिल कर पाएगा.  बराबर विकेट हासिल करके संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. इनके आंकड़ों को देख लेते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीजन में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेकर हैदराबाद के टी नटराजन और राजस्थान के युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हैं. नटराजन ने अब तक 6 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं.

दूसरे नंबर की बात करें, तो यहां मुकाबला तीन खिलाड़ियों के बीच चल रहा है. कुलदीप यादव, आवेश खान और वानिंदु हसरंगा ने अब तक 11-11 विकेट चटकाए हैं और ये खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

दिल्ली के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने लगाया सीजन का दूसरा अर्धशतक, पत्नी कैंडिस ने शेयर की तस्वीर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली और सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।

डेविड 12वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। डेविड वार्नर हसरंगा के खिलाफ एक स्विच हिट करने की कोशिश में वह विकेट के सामने फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने डीसी को एक अच्छी शुरुआत दी क्योंकि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 189 के जवाब में 4.4 ओवर में 50 रन बनाए। लेकिन एक बार शॉ के आउट होने के बाद डीसी ने उसी रन रेट को बनाए रखने के लिए संघर्ष किया जैसा कि मिशेल मार्श ने अपनी टाइमिंग खोजने के लिए संघर्ष किया।

इससे पहले दिन में आरसीबी एक समय संघर्ष कर रही थी क्योंकि उसने 75 रन पर 4 विकेट खो दिए थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने उन्हें 189 के विशाल कुल के स्कोर तक पहुंचाया।

दिनेश कार्तिक विशेष रूप से डेथ ओवर में अपने विनाशकारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे। अंत में शाहबाज अहमद ने उनका अच्छी तरह से समर्थन किया और दोनों ने मिलकर 90+ रनों की साझेदारी की।