Thursday , November 21 2024

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार को कांग्रेस ने किया टारगेट, युवाओं के लिए शुरू किया रोजगार दो अभियान

भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार दो अभियान शुरू किया। पार्टी ने शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर जारी कर इसकी शुरुआत की। इस नंबर पर मिस कॉल कर बेरोजगार, अभियान से जुड़ सकेंगे।

क्योंकि उन्होंने ही सात साल पहले युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। अब युवा कांग्रेस उस वादे को याद दिला रही है। पांच साल पहले बेरोजगारी की दर 0.6 प्रतिशत थी जबकि आज हर चौथा आदमी बेरोजगार है।

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस 100 दिन अभियान चलाएगी। इस दौरान विधानसभा स्तर पर गोष्ठियां कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।। इसके विरोध में रोजगार दो अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदीप सूर्या, वैभव वालिया, हरदीप बरार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, आर्येंद्र शर्मा, शूरवीर सजवाण, राजीव महर्षि मौजूद रहे।

PM मोदी के जन्मदिन पर देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लगे ढाई करोड़ टीके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान ने इतिहास रच दिया है। आज एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं जहां कुल ढाई करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई। अभियान में आज महज 7 घंटे के वक्त में ही डेढ़ करोड़ डोज़ लगा दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। देश में अभी भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है।

इस वैक्सीनेशन के बीच राज्यों में भी अच्छी प्रतियोगिता देखी गई। अभी तक टीकाकरण में सबसे आगे चल रहे उत्तर प्रदेश को पछाड़ते हुए कर्नाटक में सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इसी तरह यूपी में 24.86 लोगों को डोज लगी। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने राज्य में हुए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मैं ऐतिहासिक वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों व स्टाफ के लोगों का अभिभवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि राज्य नवंबर के अंत तक वैक्सीनेशन अभियान को पूरा कर लेगा।

Pralhad Joshi ने Uttarakhand चुनाव से पहले भरी हुंकार कहा,”मिथक तोड़ते हुए BJP सत्ता में करेगी वापसी”

केंद्रीय खान व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में मिथक तोड़ते हुए बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी.

प्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद चुनाव सह प्रभारी, आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी के साथ पहली बार आए जोशी ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में उन्हें पूरे मनोयोग से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए जुटने को कहा.

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनने का मिथक तोड़ते हुए बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.

जोशी और प्रदेश चुनाव सह प्रभारियों के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने उनकी अगवानी की.

एनआइओएस से दूरस्थ शिक्षा मोड में डीएलएड प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों के लिए आई बुरी खबर

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के 2648 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने तय कर लिया है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से दूरस्थ शिक्षा मोड में डीएलएड प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों का झटका लगा है। उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से डीएलएड प्रशिक्षितों की मुराद पूरी हो गई है।

शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि हाईकोर्ट ने सरकार को प्रवृत्त नियमों के अनुसार नियुक्तियां करने को कहा है। जिस वक्त इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी तब तक एनआईओएस डीएलएड का विषय सरकार के सामने नहीं आया था। एनआईओएस डीएलएड शिक्षक भर्ती के राज्य के स्थापित नियमों में फिलहाल शामिल नहीं है।

भविष्य में होने वाली भर्तियों में इस पर विचार किया जा सकता है। कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती शुरू करने की अनुमति दी थी। लेकिन शिक्षा निदेशालय डीएलएड को लेकर पशोपेश में था।

Uttarakhand Election: पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

उत्तराखंड के पुरोला  से कांग्रेस विधायक राजकुमार रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राजकुमार की बीजेपी में हुई वापसी से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में राजकुमार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई.

इस मौके पर राजकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर वह बीजेपी में वापस आए हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अनुसूचित वर्ग से हूं. बीजेपी की नीतियां ऐसी हैं कि वह अनुसूचित वर्ग के लोगों को स्वावलंबी बना रही है जबकि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अनुसूचित वर्ग के लोगों को पंगु बनाकर रखा.”

 

Uttarakhand Politics: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने खोला 200 निष्कासित नेताओं के लिए दरवाज़ा

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उत्तराखंड में धीरे-धीरे सियासत गर्माने लगी है। साथ ही नेताओं को अपने पाले में इधर से उधर खींचने की मुहिम भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के एक विधायक का शनिवार को भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम टल गया।

चुनाव आते ही राजनीतिक दलों का रुख उन लोगों के प्रति नरम हो गया है जिन्हें अनुशासनहीनता के कारण बेहद सख्त अंदाज में पार्टी से हटा दिया था। अब ऐसे सभी निष्कासितों के लिए पार्टी ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। पार्टी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में निष्कासितों को शामिल कराने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक विधायक की ओर से कुछ बिंदु रखे गए हैं, जिन पर बातचीत चल रही है और एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा। सियासी गलियारों में यह कार्यक्रम टलने को गुजरात के घटनाक्रम से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जो लोग संगठन की रीति-नीति के अनुरूप पार्टी में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी में आने को तैयार हैं। लोग भी आ भी रहे हैं। निष्कासितों में कुछ लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी में शामिल हुए थे। बाकी गए लोगों को भी पार्टी में शामिल किया जा रहा है।

 

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने रिक्त पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने MBBS पास उम्मीदवारों के लिए साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी (बैकलॉग) के 359 पदों पर रिक्तियां निकाली है.

SC ST OBC EWS (PWD) Unreserved (PWD) Total
208 19 103 04 25 359

जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से MBBS की डिग्री होना अति आवश्यक है.

 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2021

आवेदन शुल्क
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए समान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2000 रूपये आवेदन शुल्क रखा है है. वहीं SC/ ST/ PH & EWS वर्ग के कैंडिडेट के लिए एप्लिकेशन फीस 1000 रूपये निर्धारित की गई है.

कैसे करें आवेदन?
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, चलाई जाएगी अबतक की सबसे बड़ी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन के लिए बीजेपी की ओर खास तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा  ने कहा है कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है. ऐसे में बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया है कि विशेष आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे.

कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर बीजेपी ने वॉलंटियर्स की एक बड़ी फौज खड़ी की है. महज 43 दिनों में 6 लाख 88 हजार वॉलंटियर्स बनाकर पार्टी ने एक कीर्तिमान बनाने की कोशिश की है.

कोरोना वॉलंटियर्स बनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 28 जुलाई को एक आह्वान किया था कि तीसरे वेव में मददगारों की कमी ना पड़े, इसके लिए देश के 2 लाख गांव से 4 लाख वालंटियर्स बनाये जाएं जिसमें प्रत्येक गांव में कम से कम एक महिला और एक पुरुष वालंटियर शामिल हो.

इसके लिए एक कमिटी बनाकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को जिम्मेवारी दी गयी थी जिसमें पार्टी की एक दुसरी महासचिव डी पुरुन्देश्वरी और सिटी रवि को भी जोड़ा गया था. ।

उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर के 359 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर के 359 रिक्त पदों पर टीचिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर

कुल पद – 359

अंतिम तिथि- 30 – 09 – 2021

स्थान- देहरादून

आयु सीमा –

उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा छूट दी जाएगी

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस, एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पद को लेकर शुरू हुआ सियासी दंगल, बीजेपी में उठापटक के संकेत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव दहलीज़ पर खड़ा दस्तक दे रहा है तो दूसरी ओर प्रचंड बहुमत पाकर सत्ता में वापसी का दावा करने वाली बीजेपी के भीतर शह मात का खेल खेला जा रहा है.पार्टी में दो धड़े साफ दिखाई दे रहे हैं.

कांग्रेस से भाजपा में आये विधायक पार्टी में कुछ लोगों पर उपेक्षा का आरोप लगाकर और उनको पार्टी से निकालने की साजिश के तहत उनके खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगा रहे हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके नाराज होने की बात को नकारा है. उनके मुताबिक उन्होंने उमेश से बात कर ली है. उनकी समस्या को भी सुन लिया गया और मदद का आश्वासन भी दिया जा चुका है. ऐसे में अब कोई नाराजगी नहीं रही है. लेकिन कांग्रेस इस मौके को लपकने में लग गयी है.

वैसे ये कलह तब खुल कर सामने आई जब मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आये उमेश शर्मा काऊ एक बीजेपी कार्यकर्ता वीर सिहं पर भड़क गए.  लगातार कोशिश की जा रही है कि उन्हें इतना उत्तेजित कर दिया जाए जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो जाए.