Saturday , November 23 2024

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कहर बना लैंडस्लाइड, देर रात खबड़ावाला में बादल फटने से घरों में घुसा पानी और मलबा

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। देर रात भी दून के संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया।

इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी अतिवृष्टि हुई। बताया जा रहा है कि बादल संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में फटे। अचानक मूसलाधार बारिश हुई और लोगों के घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। मौके पर राहत कार्यों के लिए टीमें भेजी गई हैं।

लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों के किनारे बसे सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। कई मकानों के ढहने का खतरा मंडराने लगा है। नदी पुल के ऊपर से बह रही हैं। कई गाड़ियां फंस गई हैं।

करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफना गए और कई पुस्ते बह गए। घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरने की भी सूचना है।

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण मार्ग बार-बार बाधित हो रहे हैं। चमोली में जोशीमठ-मलारी हाईवे तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं खुल पाया। पिछले 11 दिनों से यह मार्ग बंद है। मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहा है।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में आए इतने कोरोना केस, सरकार ने बढाई कोरोना कर्फ्यू की अवधि

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 313 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार,  12154 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

जनपद में कुल 2 लाख 34 हजार 892 नागरिकों का टीकाकरण होना है, जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के 1 लाख 49 हजार 945 व 45 आयुवर्ग व इससे ऊपर के 84 हजार 947 नागरिक शामिल हैं। लेकिन इस आयु वर्ग के शेष 21 हजार युवा अब तक पहली डोज भी नहीं लगा पाए हैं।

सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कोई नई रियायत नहीं दी है, न ही कोई नई बंदिश लगाई है। मुख्य सचिव व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुखबीर सिंह संधू ने इसकी एसओपी जारी की है।

 

सितंबर महीने में देश में दस्तक देगी कोरोना की तीसरी लहर, रिपोर्ट में सामने आई बड़ी खबर…

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के तैयार की गई रिपोर्ट में कोरोना महामारी के तीसरे वेव की सितंबर महीने में आशंका जाहिर की गई है. रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है कि बच्चों पर यह वेव ज्यादा प्रभाव डालेगी इसका कोई बायोलॉजिकल आधार नहीं मिला है.

जिससे केंद्र सरकार आने वाले समय का आकलन कर मुसीबत से निपटने की की पूरी तैयारी रखें. इसी के तहत राष्ट्रीय आपदा संस्थान ने अपनी 55 पेजों की एक रिपोर्ट तैयार की है.

रिपोर्ट कहती है कि इस सर्वे के दौरान कहीं भी ऐसा कोई बायोलॉजिकल तक नहीं मिला है कि जो यह साबित करता हो कि 2 साल से बड़े बच्चों को यह बीमारी वयस्कों की तुलना में ज्यादा परेशान करेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की रिसर्च के दौरान यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों पर कोरोना वायरस का कौन सा वेरिएंट प्रभावी होगा भी या नहीं होगा.

26 अगस्त तक उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड के चमोली जिले में 13 अगस्त को बॉर्डर हाईवे जो तमक मरखुडा में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गया था वह अभी भी नहीं खुल पाया है. मौसम विभाग ने राज्य में 26 तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि बीआरओ के नेतृत्व में व पुलिस प्रशासन के सहयोग से 55 लोगों को धौली नदी के किनारे के वैकल्पिक मार्ग से सुराईठोटा लाया गया है।   हाईवे खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन खराब मौसम मुसीबत बना हुआ है।

मौसम विभाग ने राज्य में 26 तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड: आयुष्मान योजना के तहत अब हर परिवार को मिलेगा पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज

उत्तराखंड में अब आधार कार्ड और मार्कशीट जैसे दस्तावेजों से भी आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बन जाएंगे। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है।

राज्य में आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज दिया जा रहा है।  राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जिनके आयुष्मान की शर्तों के कारण गोल्डन कार्ड नहीं बन रहा है।

इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने अब योजना की शर्तों में बदलाव का निर्णय लिया है।आयुष्मान के तहत कुल 70 लाख के करीब कार्ड बनने हैं, जिसमें से 40 लाख कार्ड बन चुके हैं।

राज्य के कई क्षेत्रों से गोल्डन कार्ड बनाने में परेशानियों की शिकायत मिली थी। इन परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का प्रयास है कि यदि कोई राज्य का नागरिक है तो उसे योजना के तहत निशुल्क इलाज दिया जाएगा।

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जेपी नड्डा सुबह करीब 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपा. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया.

जेपी नड्डा ने पहले प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदों और विधायकों से उनके द्वारा किए गए कार्य का फीडबैक लिया. इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने मंत्रीगण और समितियों के साथ भी वार्ता कर रहे हैं. यह बैठक शाम 7:00 बजे तक चलेगी. इसके बाद टोली बैठक की शुरुआत होगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को लेकर सीएम धामी ने कहा “सभी विषयों पर चर्चा हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष का सभी विषयों पर मार्ग दर्शन मिल रहा है. उन्होंने मंत्री, विधायकों और पदाधिकारियों के कार्यों को और बढ़ाने के लिए कहा है. एक जनरल संवाद चल रहा है. बूथ को कैसे मजबूत करना है, इस पर बात हो रही है. पीएम के नेतृत्व में बहुत सारे काम हुए है. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल का एजेंडा सिर्फ चुनाव है. विपक्ष का काम मुद्दे उठाना है. उत्तराखंड राज्य के हित में सकारात्मक मुद्दे उठाएंगे तो हम अमल में लाएंगे.”

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी बनेगी एक नई धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी: CM पुष्कर सिंह धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केदारनाथ में जनभावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर ‘ऊँ’ (ओंकार) की प्रतिमा स्थापित करने व शंकराचार्य समाधि और शिव उद्यान के डिजाइन में संशोधन करने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी एक नई, सुरक्षित व सुविधायुक्त धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है.

प्रथम चरण के 245 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों को शुरू करने के वास्ते 22 राजकीय भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिया जा चुका है जिससे अब कार्यों में तेजी आ सकेगी.

प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस एस सन्धु ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसमें टेंपल प्लाजा, एराइवल प्लाजा, मन्दाकिनी एवं सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण, पांच घाटों का निर्माण, पांच अतिथिगृहों और तीन ध्यान गुफाओं का निर्माण शामिल है.

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले से बंगाली समुदाय के लोगों में दिखा खुशी का माहौल

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने सचिवालय में प्रवेश कर किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे.

सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में आए लोगों का कहना है कि सीएम द्वारा लिए गए निर्णय पर आज जीओ जारी किया जा रहा है. लंबे समय से यह मांग इस समुदाय के लोगों के द्वारा की जा रही थी कि पूर्व पाकिस्तानी नाम लिखे जाने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है.

अब उधम सिंह नगर और अन्य इलाकों में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को कोई भी पूर्व पाकिस्तानी नहीं कहेगा. जाति प्रमाण पत्र पर लिखे गए पूर्व पाकिस्तानी शब्द को अब हटा दिया जाएगा.

बंगाली महिला मीनाक्षी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र पर पूर्व पाकिस्तानी शब्द एक शर्मनाक स्थिति पैदा करता है लेकिन अब धामी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी शब्द को हटाकर बंगाली समुदाय को बहुत बड़ी राहत दी है.

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सरकार ने इस चीज़ पर लगाईं रोक

भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज कोविड-19 के दैनिक मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। देश में बीते सोमवार को कोरोना वायरस के 33 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे और 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थम चुकी है. हालांकि, एक्सपर्ट लगातार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में जल्द कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 3,22,25,513 केस सामने आ चुके हैं. जबकि इस महामारी से 4,31,642 लोगों की जान गई है.  यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. अब तक देश में 3,14,11,924 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

आज एक दिन में कोरोना वायरस के 24 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 1 दिन में 36,871 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस से जंग जीती जा सके और आशंकित कोविड-19 की तीसरी लहर से भी बचा जा सके। रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में, 54,58,57,288 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

इंडियन आइडल 12: उत्तराखंड के निवासी पवनदीप राजन ने जीती ट्रॉफी व हाथ लगा ये बड़ा इनाम

उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ की ट्रॉफी जीत ली है. ‘द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर’ में विजेता घोषित होने के बाद उन्हें 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ईनाम में मिली.

पवनदीप राजन शो के सबसे मजबूत और ट्रॉफी के पहले दावेदार माने जा रहे थे. शो में पवनदीप राजन विनर बनें जबकि उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीला पहली रनरअप और सायली कांबले दूसरी रनरअप बनीं.

पवनदीप ने अपनी यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “शो के निर्माताओं से लेकर संगीतकारों, हमारे कोचों और मेरे साथी प्रतियोगियों तक, यह ट्रॉफी आप सभी की है. आप सभी का बहुत धन्यवाद.”

पवनदीप राजन ने कहा, “इंडियन आइडल सीजन 12 का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था और फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना अद्भुत था, लेकिन खिताब जीतना अविश्वसनीय है..”