Sunday , November 24 2024

उत्तराखण्ड

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से की ये बड़ी घोषणा, युवा पीढ़ी, किसान को मिलेगा लाभ

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे अब लड़कियों के लिए भी खोले जाएंगे. देश में इस समय 33 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा हैं.

21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है: पीएम मोदी

आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था. अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने अभी-अभी किया बड़ा एलान, पकिस्तान के आजादी वाले दिन भारत में मनाया जाएगा…

भारत में जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं 14 अगस्त, शनिवार को पाकिस्तान अपनी आजादी का दिन मना रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर बंटवारे के दर्द को याद दिलाया है। पीएम मोदी ने यह बड़ा ऐलान भी किया कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी.

उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है. #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.”

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 40 पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी निकाली है. इस वेकेंसी के तहत कुल 40 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 11 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 अगस्त 2021

पदों का विवरण:-
सामान्य वर्ग- 26
SC- 06
ST- 01
OBC- 02
EWS- 05

शैक्षणिक योग्यता:-
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर निकाली गई इस वेकेंसी के तहत साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. बीटेक या बीई की डिग्री प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य होंगे.

आयु सीमा:-
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के तहत 18 वर्ष से 42 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य होंगे.

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मेन्स परीक्षा, फिजिकल टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा.

इस योजना के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को मिलेगी बड़ी सौगात, जानें क्या है पीडब्ल्यूडी का प्लान

उत्तराखंड  के पर्वतीय नगरों और और कस्बों में सुरंग वाली पार्किंग बनाई जाएंगी। जगह की कमी और जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से इसका प्लान तैयार किया जा रहा है।

चारधाम मार्ग के प्रमुख पड़ावों के साथ ही कुमाऊं के कई कस्बों में आबादी और पर्यटकों का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से आए दिन बाजारों में जाम लगता रहता हे। इस समस्या को देखते हुए अब लोनिवि की ओर से टनल बेस्ड पार्किंग की योजना बनाई गई है।

जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने बताया कि साढ़े छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गनहिल में वर्ष 1908 व 1920 में तीन पानी भंडारण टैंक बनाए गए थे, जिनकी क्षमता 1558 किलो लीटर है।

इनसे मसूरी के कुलड़ी, कैमल्स बैक रोड, नानपारा सहित 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति होती है। गनहिल के व्यापारियों ने इन्हीं टैंकों के ऊपर झूले, मेज-कुर्सी सहित अन्य अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण के कारण इन टैंकों पर भार बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि भंडारण टैंक पूरे साल पानी से भरे रहते हैं। भार बढऩे से हादसा होने का डर बना हुआ था।

लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा, ‘राज्य के अधिकांश बाजारों और कस्बों में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। खासकर यात्रा सीजन में यह दिक्कत बहुत बढ़ रही है। ‘

उत्तराखंड: महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, लोगों को इस तरह कर रही जागरूक

अल्मोड़ा का शीतलाखेत और स्याहीदेवी क्षेत्र इन दिनों शराब के खिलाफ आन्दोलन के लिए जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. अवैध शराब बेचने वाले वाले दुकानदारों के खिलाफ ग्रामीण युवाओं और महिलाओं ने एकता संगठन बना कर मोर्चा खोल दिया है.

ग्रामीण संगठन बैठकों और रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटा है.क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जागरूक ग्रामीण युवाओं ने मोर्चा खोल कर एकता संगठन का गठन किया. इसके बाद युवाओं ने महिलाओं और यूथ को जोड़ कर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

संगठन के माध्यम से अब युवा और महिलाएं रैलिया और जुलूस के माध्यम से चेतावनी दे रही है. महिलाओं ने साफ किया है कि यदि क्षेत्र में कोई शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके मुंह में कालिख पोत दी जायेगी. जिसके बाद क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री में भारी कमी आई है. हालांकि अब भी कुछ लोग शराब बेच रहे हैं.

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में हुए कोरोना जांच घोटाले पर सरकार को दिए ये सख्त आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand HighCourt) ने राज्य सरकार को हरिद्वार में आयोजित कुंभ के दौरान कोरोना वायरस की कथित फर्जी जांच घोटाले पर अपना रूख साफ करने के निर्देश दिए.

जांच और आंकड़े भरे जाने के दौरान मैक्स कॉरपोरेट का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था और सभी जांचें और आंकड़े भरने का काम स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सीधी निगरानी में हुआ था. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुंभ में स्थापित जांच स्टॉलों को भी मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों से सीधे अनुमति और मंजूरी मिली थी.

हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंभु कुमार झा ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज ने कुंभ के दौरान खुद को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी तरीके से जांच करवाई. पूर्व में अदालत ने याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया पहुंची उत्तराखंड, लोगों ने किया भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया आज बुधवार को उत्तराखंड पहुंच गईं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में वंदना का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। यहां से वह हरिद्वार स्थित अपने गांव पहुंचेंगी।

हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। यहां पर काफी संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। हरिद्वार पहुंचने पर चंद्राचार्य चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वंदना को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

कौशिक ने वंदना को शुभकामनाएं और बधाई दी।  यहां उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से 11 लाख की धनराशि का चेक भी सौंपा जाएगा।

निवर्तमान ग्राम प्रधान कविता पाल व उनके पति मुकेश पाल और ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग चौहान ने बताया कि पूरे गांव में साफ-सफाई करा दी गई है।

उत्तराखंड की जनता के लिए आई बुरी खबर, 17 अगस्त तक जारी रहेगा राज्य में कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सीमा पर आरटीपीसीआर की 72 घंटें पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता बरकरार रखी गई है। सोमवार शाम को मुख्य सचिव एसएस संधु ने यह आदेश किए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते कर्फ्यू में तमाम रियायतें दी गई हैं. हालांकि, अभी भी बाजार हफ्ते में 6 दिन सुबह आठ से रात 9 बजे तक खुल रहे हैं. सरकारी ऑफिस सौ फीसद क्षमता के साथ खुले रहे हैं.

राज्य में लोगों को आवाजाही में छूट दी गई है. दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है. दूसरे प्रदेश से आने वाले उन लोगों को कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है, जिन्होंने 15 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों. शॉपिंग माल, जिम, खेलकूद, राजनीतिक और सोशल इवेंट आयोजित करने की छूट भी दी गई है.

सरकार ने पिछले हफ्ते की कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन को यथावत 17 अगस्त की सुबह छह बजे तक के लिए लागू किया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में हालांकि काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन सरकार अभी भी कुछ बंदिशें हटाने के पक्ष में नहीं है।

कई सालों बाद बदलेगी बदरीनाथ धाम की तस्वीर, उत्तराखंड सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को बदरीनाथ में बैठक के दौरान प्रस्तवित कार्यों की समीक्षा की.

बदरीनाथ धाम में पहले चरण के तहत शेषनेत्र एवं बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, नदी के किनारे विकास, वनवे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय आगन्तुक भवन आदि निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, जबकि दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य तथा तीसरे चरण में झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने हैं.

लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं दिख रही है। अन्य बड़े प्रोजेक्ट की तरह ही 51 किलोमीटर लंबा रिंग रोड प्रोजेक्ट भी बजट के फेर में फंसा है। जाम शहर की एक बड़ी समस्या है। इससे निजात पाने के लिए तमाम प्रयास भी नाकाफी साबित हुए। 22 अप्रैल 2017 को भाजपा की सरकार में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी को रिंग रोड के रूप में बड़ी सौगात देने का ऐलान किया।

मास्टर प्लान के तहत आगामी 100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे. इसी आधार पर बुनियादी व यात्रियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने हैं. कुल 85 हेक्टेयर जमीन में चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे.

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर रोक की वजह से पर्यटक स्थलों पर देखने को मिली गंदगी, सामने आई ये तस्वीरे

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई हुई है. चाराधाम यात्रा पर रोक की वजह से सैलानी अन्य पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.  यहां आने वाले पर्यटक सफाई का कतई ध्यान नहीं रख रहे हैं.

अपने इलाके की सफाई का जिम्मा स्थानीय लोग उठा रहे हैं. स्थानीयों ने तुंगनाथ घाटी के चोपता, तुंगनाथ धाम, चन्द्रशिला सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्वच्छता अभियान चलाया.

इस दौरान दो क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक इकट्ठा कर वन विभाग को सौंपा है. उन्होंने तुंगनाथ घाटी आने वाले सैलानियों से आग्रह किया कि प्लास्टिक धरती की सुन्दरता पर अभिशाप है.

इसलिए प्रयोग के बाद प्लास्टिक को सुरक्षित स्थानों पर डालना चाहिए.वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि चोपता-तुंगनाथ में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है.