Sunday , November 24 2024

उंगली में होने वाले दर्द का कारण कही फ्रैक्‍चर तो नहीं ? जाने इसके लक्ष्ण

उंगल‍ियां और अंगूठे हमारे शरीर का अहम ह‍िस्‍सा है। इनकी मदद से ही हम अपनी द‍िनचर्या के कई काम करते हैं। कई बार उंंगली या अंगूठे में होने वाले दर्द को हम नजरअंदाज कर देते हैं।

लेक‍िन आपको बता दें उंगली में होने वाले दर्द का कारण फ्रैक्‍चर हो सकता है। हड्ड‍ी के टूट जाने की स्‍थ‍ित‍ि को फ्रैक्‍चर कहा जाता है।   अगर हड्डी टूट गई है, तो अंदरूनी ब्‍लीड‍िंग या कोई डैमेज हो सकता है।

 लक्षण क्‍या हैं?

  • उंगली में फ्रैक्‍चर होने पर तेज दर्द का अनुभव होता है।
  • हड्ड‍ी का अपनी जगह से हि‍ल जाना या मोच आना भी उंगली में फ्रैक्‍चर का लक्षण है।
  • उंगली की हड्डी में फ्रैक्‍चर होने पर सूजन हो सकती है।
  • फ्रैक्‍चर के बाद ट‍िशूज से तरल पदार्थ न‍िकलता है ज‍िससे सूजन आ सकती है।
  • उंगली, हाथ या कलाई को ह‍िलाने में परेशानी हो सकती है।
  • उंगली का सख्‍त या नीला होना भी उंगली टूटने का लक्षण है।

नुकसान

हाथ में फ्रैक्‍चर होने से पूरे हाथ का एलाइनमेंट खराब हो जाता है। उंगली की हड्ड‍ियों को फालंजेस के नाम से जाना जाता है। हर उंगली में 3 और अंगूठे में 2 फालंजेस होते हैं।