Saturday , November 23 2024

इन आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटा, कही आपने भी तो नहीं किया निवेश

शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त रूप से बाजार मूल्यांकन पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट गया जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है.  बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही.

एचडीएफसी का कैपिटलाइजेशन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई.

दूसरी तरफ भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका बाजार कैपिटलाइजेशन 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया.