Sunday , November 24 2024

चौधरी सुघरसिंह इंस्टिट्यूशन में नर्सिंग की छात्राओं को को किया गया जागरूक

फोटो :- जॉयटस ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टिट्टट्यूशन की नर्सिंग छात्राएं

जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली द्वारा मंगलवार को नारी सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कॉलेज निदेशक रीमा शर्मा इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थिति थीं।

कार्यक्रम की शुरूआत जॉयन्ट्स ग्रुप अध्यक्ष क्षमा दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया क्षमा दीक्षित ने बताया कि ग्रुप का उद्देश्य महिलाओं को अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ,जिससे वह अपने अधिकारों को समझते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें और होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा सकें। हमारा ग्रुप देश के हर कोने में कार्य कर रहा है। बिना किसी मूल्य के महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए एवं महिलाओं से संबंधित नाटिकाओं का प्रस्तुतिकरण किया।

कॉलेज के नर्सिंग छात्रों ने ग्रुप के सदस्यों के सर्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को जागरूक किया।

कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने ग्रुप की अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद देते कहा की उन्होंने इस कार्य के लिए कॉलेज का चयन किया बच्चों का दिशा निर्देशन किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा में जागरुकता के होने से बच्चों में और निखार आएगा । वह और बढ़िया नर्स बनकर देश सेवा कर सकेंगी।

इस मौके पर ग्रुप से श्रुति अग्रवाल, खुशबू पाठक, मीनाक्षी सक्सेना, उर्वशी दीक्षित, बीना शर्मा और कॉलेज स्टाफ उपस्तिथ रहा।

*वेदव्रत गुप्ता