फोटो : परशुराम जी की आरती उतारते तथा झंडी दिखाते मुख्य अतिथि हरि किशोर तिवारी तथा शोभायात्रा में चलती श्रद्धालुओं की भारी भीड़
________
जसवंतनगर(इटावा)। ब्राह्मण शक्तिपुंज संयुक्त मोर्चा इटावा तथा ब्राह्मण स्वाभिमान समिति जसवंतनगर द्वारा शनिवार सुबह भगवान परशुराम की जयंती पर जोरदार व भव्य भव्य शोभा यात्रा यहां नगर में निकाली गई।
सुसज्जित बग्घी पर सवार धनुष और फरसा धारण किए भगवान परशुराम की क्षवि न केवल मनोहारी थी ,बल्कि लोगों को साक्षात भगवान का अहसास करा रही थी, जिससे लोग नतमस्तक हो रहे थे।
परशुराम के स्वरूप के स्वरूप में “आशीष सदाचार पिलुआ महाराज” थे जिनका ब्राहमण स्वाभिमान समिति ने प्रतीक चिंह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
शोभायात्रा का शुभारंभ ब्राहमण समाज के नेता हरिकिशोर तिवारी ने परशुराम जी की आरती उतार तथा हरी झंडी दिखाकर किया ।
शोभायात्रा कस्वे के ऐतिहासिक बिलैयामठ के शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई। मोहल्ला फक्कडपुरा से जब यात्रा गुजर रही थी, तब मुस्लिम समुदाय के लोगों जिनमें हासिम अंसारी, हासिम खान आदि। ने पुष्प वर्षा की। आदर्श बाल विद्या मंदिर सकल पर सत्य प्रकाश शर्मा चक्की वाले, कटरापुख्ता मे प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय, विनय पांडेय ने , कटरा खूबचंद में अवनीत गुप्ता, मनी गुप्ता, सनी गुप्ता, विनीत पांडेय आदि तथा भाजपा के अजय विंदु और पालिका के अध्यक्ष पद के संभावित भाजपा प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकि ने बाल्मीकि समाज व कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा की ।
शोभायात्रा रामलीला रोड होती कोठी कैस्थ स्थित परशुराम मंदिर के पास संपन्न हुई। नगर नगर में जहां-जहां से गुजरी वहां भगवान परशुराम पर पुष्प वर्षा तथा घरों से लोगों ने आकर आरती उतारी।
इस दौरान बंटी बाजपेई, नितिन चतुर्वेदी, बीरेन्द्र दुवे, अमित पाठक,सुशील सम्राट, आदित्य पांडेय, रोहित पचौरी , अनिल चौधरी, रजत चौधरी , अक्षय त्रिपाठी, प्रभात तिवारी, दीपक दुवे, आदि रहे।
शोभायात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मयंक विधोलिया ने किया। शोभा यात्रा के इस सफल और भव्य आयोजन में जिले भर की ब्राह्मण समाज से जुड़ी समितियां एकजुट शामिल थी।पूरे आयोजन का संयोजन पूर्व सभासद और ब्राह्मण स्वाभिमान सुमित के प्रदेश संयोजक ऋषिकांत चतुर्वेदी ने किया उन्होंने बाद में जन सहयोग तथा जिलेभर जी सहयोगी समितियों का आभार व्यक्त किया है।
______
*वेदव्रत गुप्ता