*व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से की इकदिल शहरी क्षेत्र मेंस्थिति
*व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से की इकदिल शहरी क्षेत्र में स्थिति गैस बोटलिंग प्लांट हटाने की मांग*
*इटावा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित व व्यापार मंडल के इकदिल नगर अध्यक्ष अनिल दिवाकर के नेतृत्व में इकदिल क्षेत्र के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश राय से मिलकर इकदिल टाऊन एरिया के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर में स्थित हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के गैस बोटलिंग प्लांट को आबादी से दूर विस्थापित करने की मांग की।*
*जिलाधिकारी को दिये गये एक मांग पत्र में क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया जब यह प्लांट स्थापित किया गया था तब ग्रामीण क्षेत्र में आता था,अब ये शुरू होने वाला है और नगर पंचायत इकदिल के वार्ड नं दो अम्बेडकर नगर में आ गया है,आबादी वाले क्षेत्र में आने के कारण कभी भी भारी जनहानि की आशंका है,यहां आनें वाले गैस के टैंकर पांच पांच दिन तक रोड पर खड़े रहते हैं।*
*जिलाधिकारी अवनीश राय ने व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि इसकी जांच करवाकर और जो सरकार के नियम हैं उनको दिखवा कर उचित कार्यवाही की जायेगी अगर ये नियम विरुद्ध होगा तो हटवाया जायेगा।*
*इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा मनोज दिवाकर,याशीन अंसारी,अफजल सभासद,रमेश कुमार,विनय दोहरे,रामचंद्र व सत्य वीर आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।*
गैस बोटलिंग प्लांट हटाने की मांग*
*इटावा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित व व्यापार मंडल के इकदिल नगर अध्यक्ष अनिल दिवाकर के नेतृत्व में इकदिल क्षेत्र के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश राय से मिलकर इकदिल टाऊन एरिया के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर में स्थित हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के गैस बोटलिंग प्लांट को आबादी से दूर विस्थापित करने की मांग की।*
*जिलाधिकारी को दिये गये एक मांग पत्र में क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया जब यह प्लांट स्थापित किया गया था तब ग्रामीण क्षेत्र में आता था,अब ये शुरू होने वाला है और नगर पंचायत इकदिल के वार्ड नं दो अम्बेडकर नगर में आ गया है,आबादी वाले क्षेत्र में आने के कारण कभी भी भारी जनहानि की आशंका है,यहां आनें वाले गैस के टैंकर पांच पांच दिन तक रोड पर खड़े रहते हैं।*
*जिलाधिकारी अवनीश राय ने व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि इसकी जांच करवाकर और जो सरकार के नियम हैं उनको दिखवा कर उचित कार्यवाही की जायेगी अगर ये नियम विरुद्ध होगा तो हटवाया जायेगा।*
*इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा मनोज दिवाकर,याशीन अंसारी,अफजल सभासद,रमेश कुमार,विनय दोहरे,रामचंद्र व सत्य वीर आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।*