Monday , November 25 2024

ब्रेकिंग मैनपुरी

 

*अखिलेश

ब्रेकिंग मैनपुरी

*अखिलेश यादव का बयान*

*कार्यवाहक डीजीपी के सवाल को लेकर बोले अखिले*

अगर नीति आयोग के आंकड़े आप निकलोगे की उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के मामलों में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के मामलों में उत्तर प्रदेश महंगाई के मामले में कहां खड़ा है मुझे तो लग रहा है की पिछले तीन कार्यवाहक डीजीपी जो लगातार उत्तर प्रदेश को मिले हैं मुझे तो यह महसूस हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कहीं कार्यवाहक तो नहीं उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार वाहक नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक है

*नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जंतर मंतर पर महिला पहलवानों की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश*

जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ उसी दिन पुलिस जाकर के पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग ना संविधान को मानते हैं ना कानून को मानते हैं जो लोग आवाज उठाएंगे उनकी आवाज बंद कर देंगे बीजेपी को फैसला लेना है भारतीय जनता पार्टी को बताना है कि जो नारा कभी उन्होंने दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या इस तरह से अन्याय कर करके बेटी बचेंगे बेटी पड़ेगी या बेटियों का सम्मान होगा और कहीं ना कहीं देश की हर बेटी देख रही इन तस्वीरों को इस देश की नारी देख रही है इस अपमान का बदला एक एक नारी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करके लेगी

*नए संसद भवन का अखिलेश यादव द्वारा विरोध करने पर सवाल पर बोले अखिलेश*

जो बड़े रूप में बना हो उसके उद्घाटन में हम लोग नहीं गए ये इसलिए हम लोगो ने संदेश दिया खास कर हमने सन्देश दिया कि अगर देश की राष्ट्रपति महिला है आदिवासी है और हमें आपको पन्ने पलटने चाहिए जिस समय यही भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट मांग रही थी तो क्या क्या नहीं बता रहे थे आज जब उद्घाटन था तो क्यों भूल गए तो केवल उन्हें भूल गए हमारे अभी गोविंद जी रिटायर्ड हुए कम से कम उनका भी सम्मान हो जाता तो आखिरकार भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देना चाहती है इस देश में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी ने किया है तो छुआछूत ने किया है धरती पर इस तरीके का भेदभाव आदमी आदमी से छुआछूत करता हो कही नही है कहीं ना कहीं बीजेपी के लोग हो सकता है हजारों साल पुरानी मानसिकता के हिसाब से सोचते हो कि महिला है क्यों हम उन्हें बुलाये इसलिए हमारा विरोध था लोकसभा का मंदिर है तो विरोध हमारा इस बात के लिए भी है कि विपक्ष की सुनना ही नहीं है विपक्ष को अपमानित करते हैं पुरानी लोकसभा की दीवारों पर लिखी है चीजें कि आप अगर सदन में आए हैं तो जो आप बोलेंगे सच बोलेंगे तो क्या भारतीय जनता पार्टी सच बोलती हे

*अमेठी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा एक दलित के घर खाना खाए जाने को सवाल को लेकर बोले अखिलेश*

पता नहीं घर से खाना बना कर तो नहीं ले गए थे या फिर पहले से ही बता दिया होगा की यह बनाकर रखना इस बात का मुझे यकीन है यह जो खाना खाने का सिलसिला है हम भी खाते हैं सब लोग खाते हैं मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग खाना खाने जाते हैं पहले बताते हैं कि हम क्या क्या खायेंगे

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर कोई भू माफिया है तो वह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं

*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अखिलेश यादव ने बताया बीमार*

2024 में होगा बदलाव होगा 24 में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा इसलिए भाजपा सर्वे के बाद सर्वे तीन सर्वे करके अपने दो दो बार सांसद रहे उनकी टिकट तय करोगे इसका मतलब जो सांसद चुने जा चुके हैं उनका सफाया होने जा रहा है उनकी टिकट बदली जा रही है

यादव का बयान*

 

*कार्यवाहक डीजीपी के सवाल को लेकर बोले अखिलेश*

 

अगर नीति आयोग के आंकड़े आप निकलोगे की उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के मामलों में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के मामलों में उत्तर प्रदेश महंगाई के मामले में कहां खड़ा है मुझे तो लग रहा है की पिछले तीन कार्यवाहक डीजीपी जो लगातार उत्तर प्रदेश को मिले हैं मुझे तो यह महसूस हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कहीं कार्यवाहक तो नहीं उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार वाहक नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक है

 

*नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जंतर मंतर पर महिला पहलवानों की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश*

 

जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ उसी दिन पुलिस जाकर के पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग ना संविधान को मानते हैं ना कानून को मानते हैं जो लोग आवाज उठाएंगे उनकी आवाज बंद कर देंगे बीजेपी को फैसला लेना है भारतीय जनता पार्टी को बताना है कि जो नारा कभी उन्होंने दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या इस तरह से अन्याय कर करके बेटी बचेंगे बेटी पड़ेगी या बेटियों का सम्मान होगा और कहीं ना कहीं देश की हर बेटी देख रही इन तस्वीरों को इस देश की नारी देख रही है इस अपमान का बदला एक एक नारी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करके लेगी

 

*नए संसद भवन का अखिलेश यादव द्वारा विरोध करने पर सवाल पर बोले अखिलेश*

 

जो बड़े रूप में बना हो उसके उद्घाटन में हम लोग नहीं गए ये इसलिए हम लोगो ने संदेश दिया खास कर हमने सन्देश दिया कि अगर देश की राष्ट्रपति महिला है आदिवासी है और हमें आपको पन्ने पलटने चाहिए जिस समय यही भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट मांग रही थी तो क्या क्या नहीं बता रहे थे आज जब उद्घाटन था तो क्यों भूल गए तो केवल उन्हें भूल गए हमारे अभी गोविंद जी रिटायर्ड हुए कम से कम उनका भी सम्मान हो जाता तो आखिरकार भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देना चाहती है इस देश में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी ने किया है तो छुआछूत ने किया है धरती पर इस तरीके का भेदभाव आदमी आदमी से छुआछूत करता हो कही नही है कहीं ना कहीं बीजेपी के लोग हो सकता है हजारों साल पुरानी मानसिकता के हिसाब से सोचते हो कि महिला है क्यों हम उन्हें बुलाये इसलिए हमारा विरोध था लोकसभा का मंदिर है तो विरोध हमारा इस बात के लिए भी है कि विपक्ष की सुनना ही नहीं है विपक्ष को अपमानित करते हैं पुरानी लोकसभा की दीवारों पर लिखी है चीजें कि आप अगर सदन में आए हैं तो जो आप बोलेंगे सच बोलेंगे तो क्या भारतीय जनता पार्टी सच बोलती हे

 

*अमेठी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा एक दलित के घर खाना खाए जाने को सवाल को लेकर बोले अखिलेश*

 

पता नहीं घर से खाना बना कर तो नहीं ले गए थे या फिर पहले से ही बता दिया होगा की यह बनाकर रखना इस बात का मुझे यकीन है यह जो खाना खाने का सिलसिला है हम भी खाते हैं सब लोग खाते हैं मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग खाना खाने जाते हैं पहले बताते हैं कि हम क्या क्या खायेंगे

 

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर कोई भू माफिया है तो वह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं

 

*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अखिलेश यादव ने बताया बीमार*

 

2024 में होगा बदलाव होगा 24 में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा इसलिए भाजपा सर्वे के बाद सर्वे तीन सर्वे करके अपने दो दो बार सांसद रहे उनकी टिकट तय करोगे इसका मतलब जो सांसद चुने जा चुके हैं उनका सफाया होने जा रहा है उनकी टिकट बदली जा रही है