Thursday , October 31 2024

उदी

*विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली एक गोवंश की जान*

उदी

*विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली एक गोवंश की जान*

*विद्युत करंट की चपेट में आ सकता था हाईवे से गुजरने वाला कोई भी वाहन या राहगीर*

उदी इटावा:- विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां पर विद्युत तार टूटने से राह से गुजर रहे एक गोवंश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।आपको बताते चलें की भिंड-इटावा एनएच 92 सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी अस्पताल के सामने से हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गुजर रही जिसका आज शुक्रवार सुबह 3 बजे तार टूट गया था। जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी। सुबह 6 बजे वहां से गुजर रहे एक गोवंश टूटी हुई विद्युत लाइन के चपेट में आ गया। जिससे गोवंश की वहीं मौके पर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया की विद्युत लाइन सुबह 3:00 बजे की टूटी हुई जमीन पर पड़ी हुई थी जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई।वही हाईवे मार्ग से गुजर रहे कोई भी राहगीर व गाड़ी-वाहन भी आ सकता था,जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।वही आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत उदी में कई स्थानों पर बिना सुरक्षा जाली के खुले में ट्रांसफार्मर लगे हुऐ है।कई स्थानों पर लटकते और जर्जर तारों से आपूर्ति की जा रही है। जगह-जगह विद्युत लाइन तार में अनेक जॉइंट होने के कारण जगह-जगह स्पार्किंग करती रहती है। जर्जर तारों एवं पुराने उपकरणों के कारण आए दिन स्पार्किंग के साथ जमीन पर टूटकर तार गिरने व अनेकों जगह पर झूला-झूलते तार टहनियों पेड़ों से निकलते तार एक बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट:- *विपिन भदौरिया*

*विद्युत करंट की चपेट में आ सकता था हाईवे से गुजरने वाला कोई भी वाहन या राहगीर*

उदी इटावा:- विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां पर विद्युत तार टूटने से राह से गुजर रहे एक गोवंश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।आपको बताते चलें की भिंड-इटावा एनएच 92 सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी अस्पताल के सामने से हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गुजर रही जिसका आज शुक्रवार सुबह 3 बजे तार टूट गया था। जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी। सुबह 6 बजे वहां से गुजर रहे एक गोवंश टूटी हुई विद्युत लाइन के चपेट में आ गया। जिससे गोवंश की वहीं मौके पर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया की विद्युत लाइन सुबह 3:00 बजे की टूटी हुई जमीन पर पड़ी हुई थी जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई।वही हाईवे मार्ग से गुजर रहे कोई भी राहगीर व गाड़ी-वाहन भी आ सकता था,जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।वही आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत उदी में कई स्थानों पर बिना सुरक्षा जाली के खुले में ट्रांसफार्मर लगे हुऐ है।कई स्थानों पर लटकते और जर्जर तारों से आपूर्ति की जा रही है। जगह-जगह विद्युत लाइन तार में अनेक जॉइंट होने के कारण जगह-जगह स्पार्किंग करती रहती है। जर्जर तारों एवं पुराने उपकरणों के कारण आए दिन स्पार्किंग के साथ जमीन पर टूटकर तार गिरने व अनेकों जगह पर झूला-झूलते तार टहनियों पेड़ों से निकलते तार एक बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट:- *विपिन भदौरिया*