*औरैया, रुरुगंज कस्बे में दबंगों ने सरकारी भूमि पर जबरन किया कब्जा*
*प्रधान ने एसडीएम से सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार*
*बिधूना,औरैया।* कस्बा रुरुगंज में दबंगों द्वारा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा किए जाने की प्रधान ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जल्द दबंगों का अवैध निर्माण ध्वस्त करा कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। यूं तो सरकारी भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे ध्वस्त कराने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर काफी चर्चा में है, लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्वा पीताराम में मुख्यमंत्री का बुलडोजर अवैध कब्जों पर शांत नजर आ रहा है।
उक्त ग्राम पंचायत की प्रधान अलका गुप्ता ने उप जिलाधिकारी बिधूना को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है, कि उनकी ग्राम पंचायत के कस्बा रुरुगंज में बेशकीमती सरकारी भूमि संख्या 230 पर हरिशंकर पुत्र रघुवर दयाल, अंशुल पुत्र हरिशंकर व राहुल निवासीगण रुरुगंज आदि ने मिलकर दबंगई के बल पर अवैध निर्माण कर टीनशेड डालकर जबरन कब्जा जमा लिया है। प्रधान ने यह भी आरोप लगाया है, कि उसके द्वारा कई बार शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अवैध कब्जा करने वाले हरीशंकर की पत्नी एनजीओ चलाती हैं, और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा किए हैं। प्रधान अलका गुप्ता ने यह भी शिकायत की है, कि उनके द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा छोड़ने की बात कहने पर उपरोक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित प्रधान ने उप जिलाधिकारी लवगीत कौर से जल्द मामले की जांच कर दबंगों का अवैध कब्जा ध्वस्त कराने की मांग करते हुए समस्या का निराकरण न होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की भी बात कही है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद