Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी के कारण विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया

जसवंतनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी के कारण विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के घरों में कुल 30 लोग विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां पहुंची विजिलेंस टीम ने विद्युत चोरों के खिलाफ नगर के गुलाबबाड़ी लुधुपुरा अहीर टोला, कसाई मोहल्ला में अलख सुबह ही छापेमारी चालू कर दी जिससे विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। तमाम ने अपनी कटिया केबिल हटा दीं फिर भी नगर के एक मुस्लिम नेता समेत अन्य विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतापपुरा व कुंजपुरा गांव में भी विद्युत चोरों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 30 लोग अपने अपने घरों में विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए हैं जिनके खिलाफ बिजली थाना इकदिल में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी।
5 सदस्यीय विजिलेंस टीम में विभाग के उपनिरीक्षक दशरथ लाल, अवर अभियंता नीरज कुमार आदि शामिल थे। उनके सहयोग हेतु स्थानीय स्तर पर तीन टीमें लगाई गईं थीं जिनमें सैफई, ताखा, व ए ई मीटर उपखंड अधिकारी अमित कुमार, जितेंद्र राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह व दो दो अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार चौहान, मनोज कुमार, मुकेश तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सहित कई लाइनमैन लगे हुए थे।
स्थानीय उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया कि विद्युत चोरों के खिलाफ सुबह से दोपहर तक चले अभियान में 30 लोगों को छत के ऊपर से या फिर एक्स्ट्रा केबिल डालकर घरेलू विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरों के खिलाफ यह अभियान लगातार 45 दिन तक जारी रहेगा।