Saturday , November 23 2024

भरथना *निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का हुआ संचालन*

भरथना *निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का हुआ संचालन*

भरथना,इटावा। समाजसेवा में अग्रणी नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना ने आम जनमानस व राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का संचालन शुरू किया।
रविवार को परिषद के पदाधिकारियों ने कस्बा के आजाद रोड स्थित गाँधी आश्रम के बगल में निशान्त पोरवाल एडवोकेट के कार्यालय पर निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का संचालन शुरू किया। ताकि इस भीषण गर्मी में यहाँ से आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके। पदाधिकारियों ने लोगों को पेठा खिला व ठण्डा पानी पिलाकर निःशुल्क प्याऊ सेवा का शुभारम्भ किया। जो पूरी गर्मी भर निरन्तर चलता रहेगा।
बताते चलें कि उक्त समाजसेवी संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का संचालन किया जाता रहा है। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ० राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,एड० रामपाल सिंह राठौर, प्रभाकर गुप्ता,सी०के० शुक्ला,अवधेश चौधरी, देवेन्द्र पोरवाल,नेक्से पोरवाल,आनन्द प्रकाश कौशल,सुनील कश्यप, अंकुर पुरवार,संजय माधवानी,नीलू पाण्डेय, सुशान्त उपाध्याय आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट