Sunday , November 24 2024

औरैया, वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित वार्षिक परीक्षा फल पाकर छात्र/ छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे*

*औरैया, वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित वार्षिक परीक्षा फल पाकर छात्र/ छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे*

*० प्रधानाध्यापक ने कक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।*

*० पुरस्कार व सम्मान से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के प्रति बढ़ती है रुचि – आसिफ सिद्दीकी*

 

*फफूंद,औरैया।* आज दिन शनिवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के ग्राम फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे छात्र/ छात्राओं को परीक्षा फल के साथ शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा एक से काव्या, निशांत, परी, कक्षा दो से नितिन कुमार,अंश कुमार, रामजी, कक्षा तीन से सोनाली, साधना, कक्षा चार से रोली, निमृता, हर्षित कुमार, कक्षा पांच से प्राची राजपूत, तनु राजपूत, आर्यन पाल,कक्षा छह से उत्कर्ष राज, रोहित कुमार, हिमांशु कुमार, कक्षा सात से अंजेश कुमारी, डोली राजपूत, ज्योति कुमारी, कक्षा आठ से निव्या राज, मोहित राजपूत चांदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,आदि छात्र/ छात्राओं ने कक्षा में स्थान मिलने पर चेहरे खुशी से खिल उठे इस मौके पर सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल खान, प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर जी प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि पिछले दो वर्षो से जिस प्रकार कोरोना महामारी की वजह से विद्यालय बंद रहे छात्र/छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो सकी जिससे छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास में कमजोरी आई फिर भी आज के परीक्षा परिणाम को देखकर ऐसा नही लगा उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का शील्ड व मेडल देकर सम्मान किया उन्होंने कहा सम्मान व पुरस्कार से छात्र-छात्राओं के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं से पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने को कहा क्योंकि आप ही देश के भविष्य है इस मौके पर शैक्षणिक इंचार्ज शिव कुमार जी, उप प्रधानाध्यापक सोनू पाल, नरेंद्र पाल , अब्दुल अंसारी, नीलेश कुमार, रामसेवक, तार बाबू, धीर सिंह, लकी कुमार, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता