वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने लॉयन सफारी के सामने फिशर वन में किया वृक्षारोपण,राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कोई लड़ाई में नही,सभी हतोउत्साहित है पूरे देश की पार्टियों और नेताओं का मनोबल डाउन,अखिलेश यादव अपनी साइकिल की मरम्मत करवाये फिर चलाये
आजमगढ़ और रामपुर में टक्कर नही दे पाए तो अब कहा टक्कर देंगे
– बन महोत्सव कार्यकम में पहुँचे सांसद राम शंकर कठेरिया ने जिलाधिकारी अवनीश राय, सीडीओ संतोष राय, डीडी इटावा सफारी पार्क अरुण कुमार, डीडीओ सफारी के अधिकारियों के साथ ।मिलकर किया वृक्षारोपण
वन महोत्सव के तहत जनपद में 65 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे आज 48 लाख पेड़ लगाये जायेंगे,बृक्षारोपड के बाद बात करते हुए सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि 2022 की तैयारी कोई भी दल करे बी जे पी की टक्कर में देश मे कोई दल लड़ाई में नही है, सभी हतोउत्साहित है देश के सभी दलों का मनोबल डाउन है,अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि वो पहले अपनी साइकिल की मरम्मत कराए फिर चलाये ,वो रामपुर और आजमगढ़ में टक्कर नही दे पाए तो अब कहा देंगे,इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समेत कई भाजपा नेता और प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।