*सीबीएसई बोर्ड इंटर परीक्षा सेंट केवलानन्द अव्वल*
● संस्था परिवार ने छात्र-छात्राओं का पुष्पहार पहना कर किया सम्मान,
● प्रबन्धक ने मिष्ठान खिलाकर उज्वल भविष्य की कामना की है,
भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की सीबीएसई सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्था सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में संस्था का नाम रोशन किया है। जिसमे घोषित हुए परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने एक बार पुनः बाजी मारी है और छात्रों का परिणाम 97% सफल रहा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं का संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह ने उत्साहवर्धन किया है। संस्था की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने बताया कि घोषित हुए परीक्षा परिणाम के क्रम में
भूपेंद्र कुमार 88.8%,
सनी 87.4%, पृथ्वी चौहान 85% अंक प्राप्त किये हैं।
इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक रोहन सिंह व प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने उनके सफलता पूर्ण प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुष्पहार पहनाकर मिष्ठान खिलाया है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिक कल्पना यादव, अवनीश कुमार,इंजीनियर राहुल यादव,आकाश, मयंक पोरवाल,श्याम सुंदरी,मोहित यादव,वर्षा गुप्ता,शिवप्रताप आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।