Saturday , November 23 2024

भरथना,तीन बाइकों की भिड़न्त में पांच लोग घयाल*

*तीन बाइकों की भिड़न्त में पांच घयाल*

● एक महिला दो पुरुष सहित तीन सैंफई पीजीआई रैफर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पाली बम्बा-जारपुरा माइनर सम्पर्क मार्ग स्थित ग्राम पालीखुर्द मोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 8 बजे आगे जार रही बाइक पर पीछे आ रही दो अन्य बाइकें चढ़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं जब जारपुरा की तरफ से आगे जा रहे बाइक सबार व्यक्ति ने बिना संकेत दिए अपनी बाइक ग्राम पाली मोड़ पर की ओर मिड दी,जिसपर पीछे से आ रहीं दो अन्य बाइकें आगे बाली बाइक पर चढ़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। उक्त सड़क दुर्घटना में तीन बाइको पर सबार दो महिलाएं एक बच्चा दो पुरूष सहित पांच लोग घायल हो गये।
घटना को देख मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीण व राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने एक महिला और एक पुरुष सहित तीन घायलों को पीजीआई सैंफई रैफर कर दिया है।।

 

                    घटना की जानकारी देते हुए ग्राम नगला अजय भरथना निबासी अवध विहारी पुत्र स्व०महेश चंद्र ने बताया कि एक बाइक पर बैठ उनकी ताई ज्ञानदेवी 60 वर्ष पत्नी साधूराम व उनका नाती अनूप 8 वर्ष पुत्र विपिन विहारी,और दूसरी बाइक पर सतीश कुमार 25 वर्ष पुत्र रामदास व माया देवी 45 वर्ष पत्नी रामदास निबासी अचानकपुर कुदरकोट औरैया ग्राम नगला अजय से भरथना जा रहीं थीं। जबकि ग्राम पालीखुर्द निबासी लाखन सिंह 45 वर्ष पुत्र रामदीन उपरोक्त दोनो बाइकों के आगे आगे अपनी बाइक से जा रहा था। इसी बीच लाखन सिंह ने बिना कोई संकेत दिए अपनी बाइक को ग्राम पाली मोड़ पर अचानक मोड दिया,जिसके कारण पीछे आ रहीं उपरोक्त परिजनों व रिश्तेदारों की दोनो बाइकें पीछे से एक के ऊपर एक चढ़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। और उक्त सड़क दुर्घटना में तीन बाइको पर सबार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने एक महिला ज्ञानदेवी व दो पुरूष सतीश और लाखन सिंह को पीजीआई सैंफई भेजा गया है।