सागर / सागर मध्य प्रदेश के सागर से बीना सागर कटनी थर्ड लाइन का काम चल रहा है इसमें रेलवे के अधिकारियों की नाक के नीचे नरयावली से ही ईशुरबारा रेलवे स्टेशन के बीच में पटरियों के बीच हास्यास्पद और अजूबा बना दिया है जिसे देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे दरअसल यहां पर दो पटरियों के बीच बिजली का भारी-भरकम और खड़ा कर दिया गया है यह रेलवे की ओएचई लाइन का हैवी पोल है जिससे ट्रेन की इंजन को बिजली सप्लाई मिलती है मामला उजागर होने के बाद अब रेलवे ठेकेदार से लेकर अधिकारी तक एक दूसरे पर गलती थोप रहे हैं।
छोटा सा स्टेशन बना हुआ है एक ठेकेदार की गलती के कारण यहां एक साथ दो गलतियां की गई है पहले ठेकेदार ने गलत पटरी बिछा दी तो दूसरे ने पटरी के अंदर ओएचवी हाईटेंशन बिजली लाइन का फोन लगाकर उस पर से बिजली की लाइन तक बिछा दी गई है यह लाइन ठीक ही ईशुरबारा स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपर से गुजर रही है पहली नजर में यहां पर यदि कोई नजारा देखकर तो माथा पीतता रह जाएगा,अब यह करना होगा ट्रक का एलाइनमेंट मिलने के लिए 1 किलोमीटर की लाइन को इलेक्ट्रानिक लाइन के हिसाब से सेट करना होगा इस काम में लाखों रुपए का खर्च आएगा और तीन से चार हफ्तों का समय भी अतिरिक्त लगेगा