मैनपुरी। मैनपुरी थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम लालपुर सगौनी की रहने बाली किरन नायक रातों रात वायरल हुई तो कुछ लोगों को नागबार हुआ । थाना दन्नाहार पुलिस के द्वारा लड़की को थाना दन्नाहार क्षेत्र के घिरोर शिकोहाबाद रोड से बरामद कर लिया गया है । कई दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल तो हुआ लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत की सूचना हर तरफ फैलने लगी । क्या वाकई किरन नायक उर्फ आकांक्षा की मौत हो चुकी है या फिर ये बस एक अफवाह है । वीडियो में डांस कर रही इस लड़की का नाम है किरन नायक उर्फ आकांक्षा जिसका एक वीडियो आज शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में किरन नायक काली साड़ी पहने हुए है और अपने ही घर मे डांस करती नजर आ रही है। वीडियो को अब तक लाखों करोड़ों लोग देख चुके थे। लेकिन कल से अचानक कुछ ऐसा हुआ कि किसी ने किरन नायक के चहेतों की सांस थमा दी । दरअसल किसी ने इनकी मौत की सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद तो मानो मातम सा छा गया । मिली जानकारी के अनुसार किरन नायक मैनपुरी की रहने वाली है । और यह बेहद ही गरीब परिवार से है। लगभग चार माह पहले ये घर पर डांस कर रही थी और उसी दौरान इनकी सहेलियों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायल होने लगा । और हर कोई यही जानना चाहता था कि ये लड़की कौन है कहाँ की रहने वाली। क्योकि रातों रात इस वीडियो को करोड़ों लोगों द्वारा देखा गया था । लेकिन कल से किरन नायक की मौत की खबर वायरल हो रही है कि उसके ससुराल बालों ने उसको जान से मार दिया है । पूरी हकीकत है कि किरन नायक अभी जिंदा है खुश है और पढ़ाई कर रही है और न ही अभी उनकी शादी हुई है ।जिसका जीता जागता सबूत एक वीडियो है जो हम आपको दिखाते है । आपको बता दें यह किरन नायक उर्फ आकांक्षा मैनपुरी स्थित कुंवर आर.सी महिला इंटर कॉलेज मैं 11 वीं की छात्रा है । जो मंगलवार की सुबह घर से विद्यालय के लिये निकली थी लेकिन छुट्टी होने के बाद भी आकांक्षा घर नहीं पहुंची । तब उसके पिता राकेश ने विद्यालय जाकर पता किया तो पता चला कि किरन विद्यालय ही नहीं आई जिसके बाद किरन के पिता के द्वारा बहुत तलाश करने के बाद थाना दन्नाहार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । और पुत्री किरन नायक उर्फ आकांक्षा को तलाश करने के लिए गुहार लगाई गई है । जिसमें थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आकांक्षा की तलाश शुरू कर दी गई है । वायरल हुए वीडियो में आया एक नया मोड़ थाना दन्नाहार पुलिस ने वायरल वीडियो वाली लड़की को बरामद कर लिया है । तो वहीं पर लड़की ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो बनाने को लेकर घरवालों के अलावा अन्य लोगों के द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा था जिससे मैं परेशान हो गई और गुस्से में आकर 23 अगस्त की सुबह घर से विद्यालय की कहकर निकली लेकिन मैं विद्यालय नहीं पहुंची उसने बताया कि मैं सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहती हूं और मेरी लगन डांस करने में है । रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान