Sunday , November 24 2024

अरविंद केजरीवाल-हिमंत बिस्वा सरमा के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, शिक्षा के मुद्दे पर गरमाई सियासत

असम सरकार ने लगभग 34 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, ये वो स्‍कूल हैं जहां पर 10 कक्षा में सबसे अधिक छात्र फेल हुए।अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बीच इन दिनों ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है.

असम सरकार के इस फैलले पर दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल जिनकी सरकार शराब नीति के कारण खासकर डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के रडार पर है उन्‍होंने ऐसी टिप्‍पणी कर दी कि असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिसवा ने ट्टीट पर करारा जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो चुकी है।

अरविंद केजरीवाल ने  ट्वीट किया कि स्कूलों को बंद करना कोई समाधान नहीं है. हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है.वहीं सरमा ने इस पर जवाब देते हुए लिखा केजरीवाल ने टिप्पणी करने से पहले ‘होमवर्क’ करना छोड़ दिया.

केजरीवाल ने कहा कि उनका मतलब सरमा को ‘परेशान’ करना नहीं था। लगता है आप बुरा मान गए अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियां निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा। मैं असम आऊंगा।