Saturday , November 23 2024

मैनपुरी के 5 गाँव की विद्युत आपूर्ति की गई बन्द

मैनपुरी/अधीक्षण अभियंता महोदय अतुल अग्रवाल जी के निर्देशन में विद्युत चोरी एवं वकायेदारो पर विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं इसी क्रम में आज उपकेन्द्र तखरऊ के अंतर्गत एसडीओ सत्यनरायण जी जेई मनोज कुमार एवं नोडल केके सोलंकी के साथ स्वयं फील्ड में उतरे और विना कनेक्शन के तीन गाँव वेगमपुर,चवीला एवं नगला पट्टी की सप्लाई बन्द कर दी,जेई मनोज कुमार ने वताया कई वार इन तीनो गांव के लोगो को कनेक्शन लने हेतु प्रेरित किया गया लेकिन किसी ने कनेक्शन नही लिया इस दौरान 2 चोरी से मोनोब्लाक चलती पाई उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई एवं केबिल भी जब्त कर ली गई/ उधर उपकेन्द्र जोत के अंतर्गत अवर अभियंता राकेश चन्द्र जी ने कार्यवाही करते हुये शत प्रतिशत वकाये के दो गांव आलमपुर व प्रहलादपुर की सप्लाई करदी, उन्होने वताया कि आलमपुर में 42 व प्रहलादपुर में 29 कनेक्शन है एवं सभी नेवर पेड श्रेणी के वकायेदार इन्होने कनेक्शन लेने के उपरांत एक वार भी बिल जमा नही किया / प्रत्येक कनेक्शन धारक पर 10 हजार से अधिक बिल वकाया है।