Saturday , November 23 2024

बीआरसी कर्मियों ने हड़ताल की

जसवंतनगर: बीआरसी कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। आरोप है कि दबंग सफाई कर्मी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा। इससे परेशान होकर शनिवार को कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर कार्यालय में ताला जड़कर हड़ताल कर दी।

ब्लाक संसाधन केंद्र कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार विमल कुमार व सुबोध कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पिछले कई वर्षों से बीआरसी परिषर में अवैध रूप से डेरा डाले एक सफाई कर्मी आये दिन कार्यालय में आकर गाली गलौज करते हुए उत्पात करता है। हद तो शुक्रवार शाम को हो गई जब वह आरोपी हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आया और जबरन कार्याल बंद करने के लिए दबाव बनाने लगा जिसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दे डाली। इस तरह की हरकतें पहले भी कई बार कर चुका है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कहने पर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। शुक्रवार को दबंग सफाई कर्मी की हरकत से परेशान बीआरसी में तैनात सभी कर्मियों ने शनिवार को कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला डालकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए विरोध में हड़ताल कर दी। कार्यालय समय से न खुलने की सूचना पर मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने एसडीएम नम्रता सिंह से की तो उन्होंने नायब तहसीलदार अवनीश कुमार को मौके पर भेजा। उन्होंने दोपहर करीब दो बजे हड़ताली कर्मियों को दबंग सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिला कर मामला शांत कराया। बताते थे अधिकारियों द्वारा आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी फरार हो चुका था। खंड शिक्षा अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को आरोपी सफाई कर्मी राहुल कुमार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से रह रहे बीआरसी परिषर के स्कूल भवन को खाली करवाने की मांग की है।