Saturday , November 23 2024

हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर तड़के ही श्री बालरूप हनुमान जी का मंगल स्नान

भरथना। बुढवा मंगल  पर्व पर  श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर तड़के ही श्री बालरूप हनुमान जी का मंगल स्नान, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन के बाद 56 भोग का महाप्रसाद चढाया गया। तदुपरान्त भोर होते ही हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर अपने आराध्य का पूजन अर्चन व प्रसाद चढाया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), दीपू दीक्षित, अमित मिश्रा, राहुल दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, राजू महेश्वरी, अन्नू दीक्षित आदि पदाधिकारी व सेवाकर्मी मौजूद रहे

श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर लंगूर की मठिया पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजन अर्चन भोग प्रसाद चढाने का क्रम शुरू हो गया। मन्दिर की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए वरिष्ठ संरक्षक  राजेन्द्र चौधरी, बलखण्डी सेंगर, समिति अध्यक्ष महेन्द्र पाल भूरे, महामंत्री विनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, विनोद वर्मा, भगवान दास शर्मा, श्रीकृष्ण दास शर्मा सहित समस्त समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान दोनों मन्दिरों में लगे मेले में लोगों ने खेल-खिलौनों, घर गृहस्थी के सामान की दुकानें, चाट पकौडी, झूलों आदि का भी खूब आनन्द लिया।

इसके अलावा नरसिंह मन्दिर, ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम, दाऊजी मन्दिर, बडे हनुमान जी मन्दिर, हनुमान मन्दिर में पूजा पाठ का सुबह से ही क्रम बना रहा।