Saturday , November 23 2024

असिस्टेंट कमांडेंट बने सुमित गुप्ता की तमन्ना आईएएस बनने की

जसवंतनगर। यूपीएससी में 261वीं रैंक हासिल कर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बने सुमित गुप्ता की तमन्ना आईएएस बनने की है। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।

नगर के कैला देवी मंदिर रोड निवासी राजेश गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता की प्राथमिक शिक्षा नगर में स्थित मां सरस्वती शिशु मंदिर से हुई इसके बाद वे संत विवेकानंद इटावा में पढ़े और वर्ष 2012 के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में टॉप टेन सूची में शामिल थे। वर्ष 2013 से 2017 तक इलाहाबाद में रहकर कर एनआईटी से बीटेक किया और 2017 में ही दिल्ली जाकर सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे। वर्ष 2019 में दिए यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट फिलहाल आया तो उसमें उन्हें 261वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई तो घर में खुशियां छा गईं। सुमित गुप्ता के घर में उनकी मां कृष्णा गुप्ता गृहिणी व पिता राजेश गुप्ता चीनी व उससे जुड़े उत्पादों के दुकानदार हैं छोटा भाई पिता के काम में हाथ बंटाता है।
सुमित गुप्ता ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि युवाओं को अपने भविष्य के लिए तैयारी करते हुए अपने निर्णय पर डटे रहना चाहिए तथा अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेगेटिविटी फैलाने वालों से दूर रहें किसी भी तरह से हार नहीं मानना है सिर्फ लगे रहना है। अच्छे दोस्त बनाकर अच्छी संगत में रहना बहुत जरूरी है‌। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तैयारी ऑनलाइन कोचिंग से करते हुए दोस्तों व गुरुजनों से भी मदद ली है‌।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कुछ साल पूर्व ही स्वर्गवासी हुए अपने बाबा मुरारीलाल गुप्ता व माता-पिता तथा छोटे भाई को दिया है। घर में खुशी का माहौल है तथा शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक