फ़ोटो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम को संबोधित करते रघुराज शाक्य, साथ मे डॉ सुशील कुमार, महेश गुप्ता, अजय यादव’बिंदु’
जसवंतनगर(इटावा),। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पर रविवार को सेवा पखवाड़ा-स्वास्थ्य मेला व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल मिलाकर 125 मरीजों की जांच की गई, 5 गंभीर मरीजों को सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
भारतीय जनता पार्टी देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रही है। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इस का शुभारंभ हुआ।
भारतीय जनता पार्टी नेता व पूर्व सांसद व पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
श्री शाक्य ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले इस “सेवा पखवाड़ा व स्वास्थ्य मेला” का मुख्य उद्देश्य गरीबों को लाभान्वित करना है। केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि सभी इनके लाभों से आच्छादित हो सकें। सभी से इनका लाभ लेने की अपील करते हुए मोदी की सराहना की।
इस दौरान कार्यक्रम मुख्य अतिथि समेत पखवाड़ा सयोंजक व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता व अजय बिंदू यादव आदि ने सीएचसी में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरण करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया कि वह अपने उपचार के लिए इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
स्वास्थ्य शिविर मे आये मरीजों में ज्यादातर त्वचा, वायरल, बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित थे। मरीजों को डॉक्टर्स टीम ने विधिवत जांचा तथा दवाईयाँ प्रदान की गईं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने लोगों से अपील की कि वह मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता व साबधानी बरतें। जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में घेर सकती है। स्वच्छता पर ध्यान दें। गंदगी और जलभराव को रोकें।
शिविर दौरान सीएचसी के सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सहयोगी समर्पण से जुटे थे।
रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता