माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली/लालगंज । देश विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले महान अभिनेता राजू श्रीवास्तव जिन्होंने अपने अंदर के टैलेंट से दुनिया मे एक अलग पहचान बनाई थी टीवी शोव के मानी जानी हस्तियों में से एक थे हास्य कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव। कॉमेडी किंग के नाम से भी जाने जाते थे राजू श्रीवास्तव अपनी मधुर बांणी से रोते हुए को भी हसा देते थे। जानकारी के मुताबिक महान अभिनेता के साथ राजू श्रीवास्तव दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी थे जोकि लंबे समय से आस्वस्थ चल रहे थे जिनका दिल्ली एम्स में लंबे समय से इलाज भी चल रहा था जिनका आज सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया जिससे पूरे देश मे मातम का माहौल व्यक्त है महान कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर ऑल मीडिया जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन द्वारा राजू श्रीवास्तव जी को बैसवारे की पावन धरती अटक चौक गाँधी चौराहा लालगंज पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के पास बड़ी पोटो लगाकर दो मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्दांजलि इस श्रद्दांजलि शोक सभा मे शामिल ऑल मीडिया जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुशील शुक्ला जी ऑल मीडिया जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव महा महामंत्री सुरेश बहादुर सिंह व प्रदेश प्रवक्ता न्यू इंडिया प्रहरी एन०आई०पी न्यूज़ के संपादक याकूब खान जी ,अजय प्रताप सिंह, पत्रकार अभय सिंह आदित्य वर्मा, यशपाल सिंह उद्द्योग ब्यापार मंडल लालगंज अध्यक्ष राहुल भदोरिया आदि लोग शामिल रहे।