Saturday , November 23 2024

अगले 24 घण्टों में उत्तरप्रदेश के बड़े इलाके में जमकर होगी बारिश, तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है वे जिले हैं हरदोई और कानपुर नगर. इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है वे जिले हैं – *बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर,* इन जिलों के लिए कोई अलर्ट तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग ने सावधान रहने की नसीहत जरूर दी है।