दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिल गया है. फीफा वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से मात दी. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ.
फाइनल में भी उन्होंने कुल तीन गोल दागे. विश्व कप के फाइनल मुकाबले फैंस की पैनी नजर तो थी है. Nike और Adidas जैसी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक भी अपनी आंखें गड़ाए हुए थे. अर्जेंटीना को Adidas और फ्रांस की की टीम को Nike स्पॉन्सर करती है.
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के नतीजों का असर Adidas और Nike के शेयरों पर दिख रहा है. अर्जेंटीना की टीम एडिडास की जर्सी पहनकर इस टूर्नामेंट में उतरी थी और खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद Adidas के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी चढ़कर 121.30 यूरो (फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज) पर क्लोज हुए. विश्व कप के शुरू होने से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. तीन नवंबर से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों कीमत में 28 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई है.