तवांग एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा सोमवार को संसद में भी छाया रहा। विपक्षी सांसदों ने पहले हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि चेयर इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही थी।
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने खड़गे पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कितने ऐसे मुद्दों पर चर्चा की थी।गोयल ने कहा कि खड़गे इस तरह की बातें करके अपने पद की की प्रतिष्ठा कम कर रहे हैं।
खड़गे ने कहा, मेरा अनुभव यहां काम नहीं आ रहा है। कम से कम विपक्ष की आवाज सुनें। हम जरूरी मामलों की ओर ध्यान खींचने के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं। कृपया चीन के मुद्दे पर बात की जाए।
गोयल ने कहा, विपक्ष लगातार अहम मुद्दों पर चर्चा की मांग करता रहता है। मैं ऐसे तमाम मामले बता सकता हूं जब डिप्टी चेयरमैन मामला उठाते रहे लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में उनपर चर्चा नहीं हुई।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चीन के मुद्दे पर बात करने से भाग रही है। विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कई बार नोटिस दिया लेकिन चेयर ने इनको मंजूरी नहीं दी। इसके बाद कई बार विपक्षी नेता वॉकआउट कर चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को खुद सदन में इस मामले पर जवाब देना चाहिए।