Thursday , November 21 2024

NASA ने 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में आखिरकार खोज निकाला नया ग्रह, जीवन की भी संभावना

मेरिकी स्पेस एजेंसी नासा  ने एक बार फिर अपनी नई खोज से सबको चौंका दिया है. नासा ने फिर से एक ऐसा ग्रह खोज निकाला है, जो दिखने में धरती जैसा ही है. नासा की इस खोज से इंसानों में कौतूहल बढ़ गई है.

नासा के मुताबिक यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में घूम रहा है.नासा ने इस नए ग्रह को लेकर और भी कई तरह की नई जानकारियां साझा की हैं.

ग्रह पृथ्वी से महज 5 फीसदी छोटा है. यानी नया ग्रह करीब करीब पृथ्वी के बराबर है. नया ग्रह दिखने में एक चट्टान जैसा है. और यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में भ्रमण कर रहा है. नासा अब इस ग्रह पर पानी की संभावना की तलाश कर रहा है.

इस ग्रह पर किसी भी प्रकार के जीवन की संभावना है, इसको लेकर ठोस अनुसंधान कार्य जारी है लेकिन नासा की नई खोज से विज्ञान की दुनिया में नई हलचल बढ़ गई है. टीम का नेतृत्व करने वाली पोस्टडॉक्टरल फैलो एमिली गिलबर्ट ने दावा किया है कि ये ग्रह रहने योग्य हो सकता है.