Sunday , November 24 2024

गैंगस्टर अधिनियम का वांछित व 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 21 मार्च 2023 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना नसीराबाद पर पंजीकृत

मुकदमा अपराध संख्या-86/2023 अंतर्गत धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित तथा 25,000 रूपये के इनामिया अभियुक्त रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज निवासी पूर् हकीम पोस्ट बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी को थाना क्षेत्र गांधीनगर तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना नसीराबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज निवासी पूर् हकीम पोस्ट बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी।

अपराधिक इतिहास अभियुक्तः-

1. मु0अ0सं0-354/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

2. मु0अ0सं0-355/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

3. मु0अ0सं0-356/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

4. मु0अ0सं0-359/2022 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

5. मु0अ0सं0-406/2022 धारा-379/411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

6. मु0अ0सं0-409/2022 धारा-379/411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

7. मु0अ0सं0-170/2022 धारा-147/323/504/506 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

8. मु0अ0सं0-86/2023 अंतर्गत धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.उप-निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह थाना नसीराबाद रायबरेली ।

2.मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र सिंह थाना नसीराबाद रायबरेली।

3.आरक्षी अरविन्द कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली ।

4.आरक्षी विशाल कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली ।

5.आरक्षी अंकित सविता थाना नसीराबाद रायबरेली ।

6.महिला आरक्षी सोनम थाना नसीराबाद रायबरेली।