Saturday , November 23 2024

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखें को मिला उछाल, देखें ताज़ा रेट

 इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिस कारण क्रूड ऑयल की कीमत तेजी से बढ़ी है. क्रूड ऑयल 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. ब्रेंट क्रूड ऑयल  का प्राइस 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी पर था.

कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हैं. कई शहरों में ईंधन के दाम बढ़े हैं तो कई शहरों में दाम घटे हैं. वहीं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

यहां पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के के दाम बदले नहीं हैं. 

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर