जनपद इटावा* *मिशन शक्ति अभियान (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) के तहत महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा बालिकाओं Post navigation *नीलामी की विज्ञप्ति* इटावा 25 मई, 2023 – अध्यक्ष, नीलामी समिति/ विशेष न्यायाधीश (द० प्र० क्षेत्र) ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सरकारी आवास संख्या बी-29 में सेबल के पेड़ की नीलामी दस न्यायालय कक्ष भवन के सभागार में दिनांक 30.05.2023 को दोपहर 01.00 बजे की जायेगी। जिस व्यक्ति/बोलीदाता को नीलामी में प्रतिभाग लेना हो, वह उक्त दिनांक, समय व स्थान पर माननीय जनपद न्यायाधीश इटावा द्वारा अनुमोदित शर्तों के अधीन बोली बोलने हेतु उपस्थित हो। समस्त बोलीदाताओं को निर्धारित सुरक्षा धनराशि बोली बोलने से पूर्व नजारत में जमा करनी होगी। सुरक्षा धनराशि नकद अथवा बैंक ड्राफ्ट द्वारा देय होगी तथा समस्त बोलीदाताओं को बोली बोलने से पूर्व उसी दिन पूर्वान्ह 11.30 बजे तक जमानत के रूप में अग्रिम धनराशि जमा करनी होगी। अधिकतम बोली बोलने वाले बोलीदाता के अतिरिक्त शेष बोलीदाताओं की सुरक्षा धनराशि बोली समाप्ति पर नियमानुसार वापस कर दी जायेगी। नीलामी में अधिकतम बोली बोलने वाले बोलीदाता को नीलामी के पश्चात तुरन्त 50 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी तथा शेष धनराशि माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के अनुमोदन के तीन दिवस के अन्दर सामग्री उठाने से पूर्व अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। नीलामी बोली स्वीकार या अस्वीकार करने का सर्वाधिकार माननीय जनपद न्यायाधीश, इटावा को सुरक्षित रहेगा। नीलामी की शर्तों एवं पेड़ के सम्बन्ध में जानकारी केन्द्रीय नाजिर, नजारत88 जजी इटावा से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है। *प्रेस नोट दिनांक 25.05.2023* *इटावा पुलिस साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 72,800/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 40,000/- रुपये वापस कराये गये।* *जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल इटावा द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीडित के 72,800/- रुपयें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 40,000/- रुपये वापस कराये गये।* *घटना का संक्षिप्त विवरण-* प्रार्थी मुक्तेश्वर प्रसाद पुत्र श्री रामलखन निवासी-333 सरांय अर्जुन पक्का बाग, थाना इकदिल, जनपद-इटावा द्वारा अपने साथ दिनांक 11.04.2023 को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड के जरिये 72,800/- रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा साइबर सेल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुषल मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 25.05.2023 को पीड़ित के 40,000/- रुपये वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया । *क्र.सं0* *नाम वादी* *फ्रॉड की गयी धनराशि* *वापस करायी गयी धनराशि* *01.* *मुक्तेश्वर प्रसाद* *72,800/-* *40,000/*- *साइबर सेल टीम-* निरी0 श्री विनोद कुमार प्रभारी साइबर सेल, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार, क0आ0 अभय यादव, का0 बृजेश गोला, का0 आदित्य देओल, का0 उपेंद्र चौहान, का0 दीपक कुमार मय टीम ।