2 फरवरी 1978 में जन्मीं बारबरा मोरी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। बारबरा ऋतिक रोशन संग फिल्म काइट्स में नजर आईं थीं। ये फिल्म भले ही पर्दे पर खास सफलता नहीं हासिल कर पाई, लेकिन बारबरा मोरी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं थी। 21 मई 2010 में रिलीज हुई थी। बारबरा मोरी सर्वाइकल कैंसर की सर्वाइवर रह चुकी हैं। बारबरा ने साल 2016 में बास्केटबॉल खिलाड़ी केनेथ रे सिगमैन से शादी की थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। फिल्मों की बात करें तो वो ‘माई ब्रदर्स वाइफ’, ‘इनसिग्निफिकेंट थिंग्स’, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
काइट्स से मिली प्रसिद्धी
बारबरा मोरी, जो अपनी फिल्म ‘काइट्स’ और ऋतिक रोशन के साथ अफेयर के कारण चर्चा में रहीं। बारबरा को बॉलीवुड की दुनिया में कुछ खास सफलता नहीं मिली, लेकिन वे अपनी फिल्म के कारण सुर्खियों में बनी रहीं। फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
सर्वाइकल कैंसर को दी मात
बारबरा अपनी फिल्म के अलावा निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहीं। बारबरा ने अपने जीवन में सर्वाइकल कैंसर को भी मात दी। हालांकि, काइट्स फिल्म के बाद बारबरा की बड़ी फिल्म में नजर नहीं आईं। साल 2004 में बारबरा को रूबी फिल्म में देखा गया था।
ऋतिक रोशन संग जुड़ा नाम
ऋतिक रोशन के साथ बारबरा का नाम जुड़ चुका है। काइट्स के सेट पर ऋतिक को उनसे प्यार हो गया था। इन अफवाहों के कारण सुजैन और ऋतिक के रिश्ते में भी तनाव बढ़ गया था। बारबरा मैक्सिकन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपना सिक्का आजमाया था।
फिल्म हो गई बुरी तरह से फ्लॉप
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक काइट्स का बजट 82 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने केवल 47 करोड़ रुपये की कमाई की जिससे यह साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद बारबरा ने कभी पलट के हिंदी फिल्मों का रुख नहीं किया।