Sunday , November 24 2024

ओरैया नेत्रहीन भूरे न्याय को भटकता गरीब

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

पीड़ित भूरे

औरैया:अजीतमल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मामला ग्राम कस्बा जाना,मुरादगंज का जहाँ पीड़ित विकलांग भूरे दोहरे पुत्र श्री श्रीकृष्ण गरीबी में अपने भरण पोषण के लिए दूसरों की खेती जुताई पे करता है।
भूरे आज के करीब दो वर्ष से लगातार गांव के ही सर्वेश दुबे नामक व्यक्ति की ज़मीन बटाई मे जोत रहा था, पूरी फसल सर्वेश के यहाँ रखती रही, और ये कहा गया रुपया भूरे तुम्हारा सुरक्षित है जब चाहो ले लेना, जिसका 45 हजार रुपया सर्वेश दुबे पर बकाया है भूरे द्वारा जब जब रूपये मांगे गए तो सर्वेश दुबे रुपए देने कि बात अगले महीने की हर बार कह कर टालता रहा ।
05.08.21 को सुबह 8:00 बजे भूरे को रुपयों की बहुत जरुरत पड़ी तो भूरे सर्वेश दुबे के घर जाकर रुपये मांगे तो उसने पीड़ित भूरे को सर्वेश दुबे ने गन्दी व भद्दी जातिसूचक गालियां दी व अपनी दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली,और अपने दरवाजे से भगा दिया
लाचार युवक भूरे दोहरे निराश होकर अपने घर को आए भूरे ने पुलिस थाना अजीतमल व अधीक्षक औरैया को लिखित व मौखिक शिकायत करके न्याय व अपनी जान-माल की सुरक्षा मांगी लेकिन आज तक पीड़ित भूरे को न्याय नहीं मिल रहा है,और दर- दर को भटकने को मजबूर, पीड़ित युवक ने ये भी बताया की पुलिस भी सही ढंग से बात नहीं करती, विपक्षियों का सहयोग व बचाव में पुलिस लगी है, कई बार चौकी मुरादगंज से पीड़ित व पीड़ित के परिवार को भगाया गया है। वर्तमान शाशन व प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए गरीब आंखों से अंधे भूरे