दानिश अली
इटावा। चकरनगर तहसील क्षेत्र मे गौ सेवक कोविड फाइटर सेवा द्वारा कोरोना काल की तरह इटावा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को भरपूर खाद्य सामग्री व भोजन व्यवस्था भी दिया जा रहा है पिछले 4 दिनों से 4 से 5 गावों मे व आज अलग गांव नीमाडाडा मे गए। इन गांव में बिस्किट पैकेट, टोस्ट और केले आदि पहुचाये गए है। गौ सेवा कोविड फाइटर के संचालक अनुज गौड व आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए हमारी टीम के सदस्यों द्वारा ज्यादा से ज्यादा रोज मदद की जाएगी। टीम संयोजक आनन्द पाण्डेय भी टीम के साथ मिलकर लोगों से अपील की है सभी लोगो को बाढ़ से ग्रस्त लोगों की मदद करनी चाइये। वही एनडीआरएफ टीम की मदद से सभी गावों के लोगों को सामग्री पहुंचाई जा रही है व गौ सेवा टीम मैं सहायता करते श्याम दीक्षित, विकास चौहान, रमन चौहान, आदि लोग शामिल रहे।