Saturday , October 19 2024

मेरठ – थाना दौराला क्षेत्र पुलिस ने घर के अंदर पनप रहे अवैध असला व कारतूस के कार्यभार को पुलिस ने धर दबोचा

मेरठ ब्रेकिंग

मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र पुलिस ने घर के अंदर पनप रहे अवैध असला व कारतूस के कार्यभार को पुलिस ने धर दबोचा

एक राइफल एक देसी बंदूक एक बंदूक डबल डोर एक तमंचा 12 बोर 23 कारतूस जिंदा 303 25 कारतूस जिंदा 315 बोर 29 खोखा कारतूस 315 बोर 127 को के कारतूस 12 बोर 208 ज़िंदा कारतूस साथी हथियार बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद किए

एक राइफल एक देसी बंदूक एक देसी तमंचा एक तमंचा 12 बोर 23 कारतूस जिंदा पांच कारतूस जिंदा 315 बोर 29 खोखा कारतूस 315 बोर 127 कारतूस 12 बोर 208 कारतूस 12 बोर जिंदा

 

वही मौके से पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है सभी अख्तर पुत्र सदरूद्दीन निवासी ग्राम रोहतास थाना दौराला मेरठ जिसकी योग्यता रजी अख्तर पुत्र सलाउद्दीन निवासी राहुल थाना दौराला जनपद मेरठ की शिक्षा दसवीं पास साथी कारतूस बनाने के उपकरण मौके से पुलिस ने बरामद किए हैं

इलेक्शन से पहले मेरठ के अंदर आवेदनों की फैक्ट्री काफी जोड़-तोड़ से बनती नजर आ रही थी वही मेरठ के आउटर क्षेत्र में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए मौके से गिरफ्तार किया पुलिस का कहना है कि वहां से गांव के अंदर पहले से वारदात सामने आ चुकी है

 

वहीं पुलिस ने बताया सभी एक्टर ने बताया कि 303 के कारतूस जय हिंद पुत्र जाहिद निवासी रोसा थाना दौराला जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है से ₹5000 में खरीदे थे तथा फैक्ट्री मेड राइफल मिनाज पुत्र इंतजार निवासी ग्राम रोहा सा थाना दौराला मेरठ की है तथा बंदूक तमंचा व कारतूस आदि समीम पुत्र इब्राहिम निवासी टंकी वाली गली नई बस्ती सदर थाना इंचोली जनपद मेरठ से ₹50000 में खरीदे थे खाली खोखा से भर कर भेजता हूं

लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है उसके बावजूद भी इलेक्शन के मद्देनजर फतेहपुर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है

साथ ही मौके से पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद की

पुलिस ने बताया कि अभी मौके से 6 लोग फरार हैं वही दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है पुलिस अभी बच्चों के लोगों की तलाश कर रही है

चुनाव को लेकर भी सप्लाई चाल रही है लाइसेंसी बंदूक के कारतूस के साथ मौके से भारी संख्या में कारतूस किए बरामद

जय हिंद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम नोखा थाना दौराला की पुलिस आरक्षी प्रकाश में आ रहा है उसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच की जाएगी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी