जिला न्यायालय परिसर मैं धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया। शुक्रवार को जिला न्यायालय परिषद में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने संविधान दिवस पर बाबा भीमराव अंबेडकर जी के साथ भारत माता को याद करते हुए संविधान दिवस मनाया वही अधिवक्ता परिषद की ओर से डीजीसी क्रिमिनल अभिषेक मिश्र एडीजीसी अरविंद राजपूत मुकेश पोरवाल रमेश मिश्रा एवं स्पेशल कॉउंसिल जीतेंद्र तोमर के साथ दे वाले चौधरी ने संविधान दिवस की सभी अधिवक्ता को बधाई दी वही अध्यक्ष पद के दावेदार एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील दुबे ने भारतीय भाषा आंदोलन के तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया और कहा कि अधिवक्ताओं को संविधान की जानकारी एवं उसका पालन कराने का संपूर्ण उत्तरदायित्व होता है जिसके लिए अधिवक्ता दूसरों को न्याय एवं न्यायपालिका पर विश्वास दिलाने का कार्य करता है संविधान निर्माता एवं संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उनको याद किया और और संविधान की शपथ दिलाते हुए सभी अधिवक्ताओं को कहा कि अगर यह संविधान हम लोगों के बीच ना होता तो हम लोग आज यहां नहीं होते इसलिए संविधान का सम्मान और संविधान लागू करवाने वाले महात्माओं का हमें हमेशा रेडी रहना चाहिए वही इस मौके पर एडवोकेट एवं जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया किभारतीय संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ संविधान दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं एवं बधाइयां,,,
हम जिंदा हैं संविधान से, हमारी श्वास है संविधान से, हमारी धड़कन है संविधान से, हमारा जीवन है संविधान से, हम कर्मचारी अधिकारी हैं संविधान से, हम एसपी कलेक्टर हैं संविधान से, हम राष्ट्रपति हैं संविधान से, हम एमपी एम एल एलए है संविधान से, हम पार्षद सभापति मेयर हैं संविधान से, हम व्यवसाई हैं संविधान से, हमारी सुख सुविधाएं हैं सविधान से, हमारा मान और सम्मान है सविधान से, हमारी रोजी रोटी कपड़ा मकान है सविधान से,हमारी जातियों की बेड़ियों का अंत है संविधान से, हमारी एकता अखंडता सकती है सविधान से, हममें प्रेम प्यार भाईचारा है सविधान से, समानता समता बंधुता न्याय है संविधान से, समतामूलक समाज की कल्पना है संविधान से, आज मेरा भारत अखंड है सविधान से, हम ऐसे महान संविधान के रचयिता राष्ट्र नायक महामानव भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर साहब को आज संविधान दिवस के पुनीत अवसर पर हृदय से अनंत कोटि कोटि नमन बंधन करते हैं इस मौके पर शंकर शर्मा एडवोकेट सुधांशु शर्मा एडवोकेट अनुराग द्विवेदी एडवोकेट सुनील दुबे एडवोकेट अजय कुमार सिंह दलबीर सिंह एडवोकेट सर्वेश यादव आशीष राणा एडवोकेट शैलेंद्र राजपूत विपिन त्रिपाठी एडवोकेट नरेंद्र शास्त्री विमल शास्त्री जितेन सिंह सिंगर संजीव त्रिपाठी एडवोकेट प्रमोद भदोरिया एडवोकेट आदेश कुमार बैजनाथ जितेंद्र कुमारएडवोकेट अर्पित अवस्थी अतुल कुमार अवस्थी सौरभ पाठक एडवोकेट एडवोकेट विमल दद्दा एडवोकेट एडवोकेट अभिषेक गुप्ता और लकी