- *गुड वर्क करने वाले दरोगा जी किये गए लाइन हाजिर*
*खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,पुलिस के पस्त*
*खनन कर रही जेसीवी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली पकड़ना दरोगा जी को पड़ा भारी*
*अधिकारियों ने दिखाया पुलिस लाइन का रास्ता, किया लाइन हाजिर।*
इटावा जसवंतनगर थाना क्षेत्र में दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली खनन करते हुये पकड़ने वाले दरोगा जी लाइन हाजिर हो गए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद और पुलिस के पस्त हुए।
बताया गया है कि थाना कोतवाली जसवंतनगर में तैनात दरोगा श्री कृष्ण ने बीती शाम मॉडर्न तहसील के पीछे अवैध खनन करा रहे किसी खनन माफिया की दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मुखविर की सूचना पर पकड़ लिए और खनन अधिकारी को सूचना दे दी। तो मौके पर पहुंचे खनन अधिकारी बृज बिहारी पांडेय ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। इस मामले में बताया गया है कि खनन माफियाओ की सांठगांठ और प्रभाव के चलते दरोगा जी लाइन हाजिर किए गए हैं। लोगों का कहना है कि गुड वर्क करने वाले दरोगा को लाइन हाजिर कर उसके साथ विभागीय अन्याय किया गया है।सूत्रों की माने तो अन्दर खाने पुलिस कर्मचारियों में आपसी चर्चा का विषय रहा जो हो रहा है होने दो अपनी नॉकरी वचाओ किसी भी मामले में हस्तक्षेप मत करो।जब गुड वर्क में लाइन हाजिर हो जाते हैं तो गलती करने पर क्या से क्या हो जाये।