Sunday , November 24 2024

फिरोजाबाद बे मौसम बारिस से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

यूपी के फिरोजाबाद में शनिवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे. सड़को पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछ गई. बारिश से कई फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर किसानों ने चिंता जताई है.

गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से मौसम काफी खराब था. हल्की बरसात के साथ ही मौसम काफी सर्द हो गया था. मौसम वैज्ञानिकों ने भी ओलावृष्टि की आशंका जताई थी. इधर, शनिवार देर शाम बारिश हुई. करीब दस मिनट ओले गिरने से सड़क पर सफेद चादर सी ढक गई. अचानक ओले पड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
जिससे फसल की उत्पादकता प्रभावित होगी. आलू की फसल में पानी भरने के कारण उसके सड़ने की आशंका है. बारिश और ओले पड़ने से सरसों की फसल जमींदोज हो गई है इसे लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई है. और सरकार से मुआवजे की मांग की है अब देखना यह होगा आचार संहिता लगने के बाद अब प्रशासन किस तरह का कदम उठाता है हालांकि अभी कैमरे पर कोई भी सरकारी आदमी कहने को तैयार नहीं है