Sunday , November 24 2024

इटावा घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर का वन विभाग ने इलाज कराया

*घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर का वन विभाग ने इलाज कराया*

जसवंतनगर। आकाशीय बिजली गिरने के दौरान पेड़ से गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने झपेटकर घायल कर दिया।
नगला राम सुंदर गांव में सुबह जैसे ही आकाशीय बिजली तेजी से कड़की और मोर पेड़ से नीचे जा गिरा तभी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। यह देख गांव के ही मुन्ना सिंह तोमर ने डंडा लेकर आवारा कुत्तों को खदेड़ दिया और घायल हुए मोर को सुरक्षित कर सूचना वन विभाग को दी। फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह ने एक टीम को भेजा और घायल हुए मोर को पशु चिकित्सालय जसवंतनगर में लाकर इलाज कराया। इलाज कराने के बाद मोर को प्राकृतिक वास हेतु जंगल में छोड़ दिया गया है।