Monday , November 25 2024

*औरैया,दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों में गर्म, होने ने लगी राजनीति चर्चा*

*औरैया,दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों में गर्म, होने ने लगी राजनीति चर्चा*

*गांवों में जीत-हार के गुणा भाग में लगे लोग*

*अछल्दा,औरैया।* जिले में दिबियापुर विधानसभा चुनाव को लेकर अब गांवों की चौपालों में लोग जीत हार के गुणा भाग में लग गए है। जिले में तीन विधानसभा की सीटों है जिसमें दिवियापुर सीट को लेकर लेकर खेत, खलिहान से लेकर गांवों की चौपालों में तर्क और चर्चाएं भी गुलजार हैं। वहीं बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस समर्थक अपने-अपने दावे भी कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के बाद अब यहां गांवों की चौपालों में जीत हार के गुणा भाग में ग्रामीण जुट गए है। गांवों में गली और कूचों में चुनाव को लेकर राजनीति भी अब गर्मा हो गई है। वहीं लोगों में कौन बनेगा विधायकी दौर शुरू हो गया है। दिवियापुर विधानसभा की सीट को लेकर जहां प्रमुख दल सपा भाजपा के संभावित प्रत्याशी चुनाव मैदान में न होने से कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है दोनों दलों से किस प्रत्याशी को मिलेगी टिकट और किसका कटेगा टिकट सर्द भरे मौसम में गांवों की राजनीति भी गर्मा होने ने लगी है। खेत, खलिहान से लेकर गांव की चौपालों में विधानसभा चुनाव की ही चर्चाएं गुलजार है। कौन हारेगा और कौन बाजी मारेगा इसे लेकर ग्रामीणों की आपस में तर्क और कुतर्क भी सुनी जा रही है। किस दल में कौन मैदान में चुनाव का रुख बदलेगा इसे लेकर भी गुणा भाग लोग कर रहे है। गांवों की चौपाल में एसपी समर्थकों का कहना है कि हमने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त किया था जिसे लेकर बीजेपी सरकार ने ध्वस्त कर विकास का मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। लोग विकास की राह देख रहे है। बीएसपी समर्थकों का दावा है कि इस सरकार में दलित, अति पिछड़ा और मुस्लिम वर्ग प्रताडि़त हुआ है। लोग बीएसपी सरकार को याद करके बीएसपी सरकार बनाने की मंशा पाले है वहीं बीजेपी कार्यकर्ता मोदी और योगी की चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद