Saturday , November 23 2024

अलीगढ़*- प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने पर जिलाधिकारी आवास पर जमकर हंगामा,प्रत्याशी बैठे धरने पर,डीएम की निष्पक्षता पर सवाल

*अलीगढ़*:- प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने पर जिलाधिकारी आवास पर जमकर हंगामा,प्रत्याशी बैठे धरने पर,डीएम की निष्पक्षता पर सवाल

अलीगढ़ में बरौली विधानसभा से कई प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने पर जमकर हंगामा हुआ. प्रत्याशियों ने डीएम आवास के बाहर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. वही राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की प्रत्याशी डीएम की गाड़ी के सामने लेट कर विरोध जताया. जिसे बाद में पुलिस वालों ने हटाकर किनारे किया. बताया जा रहा है कि बरौली विधानसभा से करीब आधा दर्जन लोगों का नामांकन खारिज कर दिया गया और इसके विरोध में प्रत्याशी अब धरने पर बैठ गए हैं. प्रत्याशियों ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासन ने दबाव में आकर प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किया जबकि इसमें बहुत छोटी छोटी त्रुटियां थी. धरना दे रहे लोगों ने जिलाधिकारी की निष्पक्षता पर सवालियां निशान उठायें.


सोमवार को नामांकन में छोटी-छोटी गलतियों को दूर करने के लिए प्रत्याशियों को सुबह 11:00 बजे बुलाया था. सभी लोग तय समय से पहले पहुंच गए. लेकिन न तो कोई अधिकारी था और ना ही कोई बाबू मौजूद था . लेकिन 12 बजे के बाद जब प्रत्याशियों को बुलाया गया. तो उनका नामांकन कैंसिल कर दिया और जबरन हस्ताक्षर कराए गए.
जनसत्ता दल पार्टी के बरौली विधान सभा प्रत्याशी हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन दबाव में ऐसा कर रहा है. चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से देखना चाहिए. हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो बरौली प्रत्याशी है वह हार रहे हैं. इस कारण प्रशासन दबाव में यह कार्रवाई कर रहा है।

वहीं हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव है. प्रत्याशियों के साथ अन्याय हो रहा है .यदि इलेक्शन में प्रत्याशी का नामांकन बेवजह खारिज करेंगे. तो इस से अच्छा है कि इलेक्शन न कराएं और भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जितवा दें. इस मामले में जब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से प्रत्याशियों ने बात की तो उन्होंने कहा कि जो नामांकन खारिज किए गए हैं वह ठीक किए गए हैं. हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि जिलाधिकारी केवल भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी की ही जिला निर्वाचन अधिकारी बन कर रह गई हैं. राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की बरौली प्रत्याशी शशि राजपूत ने कहा कि हमारा खाता एक्टिव पहले करा दिया था. आज भी 11 बजे से पहले चुनाव कार्यालय पहुंच गए थे. ताकि पर्चे में कोई कमी हो. तो उसे पूरा कर सकें. शशी राजपूत ने कहा कि मेरा नामांकन कैंसिल करके मेरे साथ अन्याय किया गया है. शशि ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।